
kolar water supply
भोपाल। केरवा का पानी मंगलवार रात पौने आठ बजे जैसे ही सर्वधर्म की पैलेस आर्चेड और दशहरा मैदान की पानी की टंकियों में पहुंचना शुरू हुआ कोलार की दो लाख आबादी का तीन दशक पुराना पानी का सपना पूरा हो गया। तमाम दिक्कतों और लीकेज के बीच मंगलवार शाम तक नगर निगम और ठेका एजेंसी के इंजीनियरों ने आखिर टंकियों की ऊंचाई तक पानी पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर ली।
सोमवार रात पौने ग्यारह बजे आम्र एस्टेट के सामने लाइन में एयरवाल नहीं लगाने की भूल की वजह से टंकियों तक पानी पहुंचने में पूरे २४ घंटे की देरी हो गई। इसके साथ ही रास्ते में आने वाली फायर स्टेशन टंकी, बैरागढ़ चिचली की टंकी और राजहर्ष की टंकी में वॉल्व भी लगाए गए, ताकि पानी ग्रेविटी के आधार पर जल्दी आगे बढ़े और सर्वधर्म तक पहुंच जाए। अब उम्मीद है कि बुधवार को टंकी का ये पानी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में छोड़कर घरों के नल तक भेज दिया जाएगा।
कोलार पानी की टाइम लाइन
25 दिसंबर को सुबह दस बजे अमरनाथ कॉलोनी रोड वेस्टर्न होटल के पास पहुंचना था पानी, लेकिन ललीता नगर में लीकेज से नहीं पहुंचा। लीकेज सुधारने के बाद सोमवार शाम तक टंकियों में पानी भेजने का दावा किया गया। सोमवार रात करीब आठ बजे तक लीकेज दुरूस्त किया और पानी बढ़ाया।सोमवार रात करीब 10.45 बजे आम्र एस्टेट के सामने पाइप लाइन में एयरवाल नहीं होने से पानी बहने लगा। लाइन फिर बंद कराई। मंगलवार सुबह 10 बजे तक आम्र एस्टेट के सामने लाइन में एयरवाल लगाया गया। ललीता नगर की लाइन में फिर लीकेज हुआ, जिसे मंगलवार शाम चार बजे तक दुरूस्त किया।
इसी दौरान बैरागढ़ चिचली से लेकर केरवा डेम के बीच छह जगह लीकेज ट्रेस हुए, उन्हें दुरूस्त किया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे फायर स्टेशन की टंकी का वॉल खराब हुआ। इसके पाइप निकालकर फिर से वॉल्व बनाया गया। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे केरवा से पंप चालू कर पानी को लाइन में आगे बढ़ाया गया। कोलार तक पहुंचने में इसे कम से कम तीन घंटे का समय लगा। रात आठ बजे के करीब पानी सर्वधर्म की टंकी तक पहुंचा। यहां वॉल्व खोलकर पानी को टंकी में ऊपर की और बढ़ाया और इसके साथ ही कोलार की तीन दशक पुरानी पानी की उम्मीद पूरी हुई।
कोलार जलापूर्ति प्रोजेक्ट
02 टंकियों से अभी जलापूर्ति की योजना
170 नल कनेक्शन हुए हैं अभी दोनों टंकियों से जुड़ी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में
4000 से अधिक नल कनेक्शन होना बाकी है इन दोनों टंकियों से ही अभी
15 दिन तक अभी पानी का उपयोग नहीं करने की सलाह
03 टंकियों से जुड़ी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम अभी करना है पूरा
115 किमी ही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछ पाई अब तक
200 किमी लंबी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाना है कुल
10 हजार रुपए तक ले रहे कनेक्शन की दर
Published on:
27 Dec 2017 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
