भोपाल

भोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक

राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक बुक डिपो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

भोपालDec 09, 2022 / 11:27 am

Sanjana Kumar

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक बुक डिपो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना शहर के इब्राहिमपुरा इलाके की है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डिपो के शीशे और खिड़कियां तोड़कर आग बुझाई। करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। यही नहीं दुकान में रखीं सैकड़ों किताबों और सामान का इतना धुआं था कि आसपास रहने वाले लोगों को भी धुआं के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 

यहां पढ़ें पूरा मामला
मामला गुरुवार देर रात डेढ़ बजे का है। जब लोगों ने बरसों पुराने लॉयल बुक डिपो से धुआं निकलते देखा। डिपो में हजारों बुक रखी थीं। इस डिपो के साथ ही पास की दो दुकानों से भी आग लगने से धुआं निकल रहा था। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंचे। लेकिन धुआं इतना ज्यादा था कि फायरकर्मी आग नहीं बुझा पा रहे थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ये भी पढ़ें: नए साल का जश्न मनाने एमपी Tourist Spot फुल, अगर आप भी कर रहे हैं Planning तो पहले पढ़ लें ये खबर

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में इस बार नहीं होंगी 10वीं-12वीं की ‘प्री-बोर्ड’ परीक्षा, पढ़ें शिक्षा विभाग का पूरा फैसला

दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग में लगी थी आग
फायर फाइटर्स के मुताबिक बुक डिपो की दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग में आग लगी थी। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो धुएं की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। पास की दुकानों में भी ज्यादा धुआं निकल रहा था। एक दुकान में शूज रखे थे। आग बुझाने के लिए कांच और शटर के ताले तोड़े गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

खाक हो गईं बरसों पुरानी अनमोल किताबें
आग की वजह से डिपो में रखी बरसों पुरानी सैकड़ों बुक्स जल कर राख हो गईं। किताबों के साथ ही चार एसी और फर्नीचर जल गया। इस बुक डिपो के साथ ही पास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। इन दुकानों में भी आग के कारण काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: MP State Open Board परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें कब से हैं आपके Exams

ये भी पढ़ें: कॉटन की शौकीन महिलाओं का बिगड़ेगा बजट, महंगी हुई ये जरूरत की चीजें

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g3mc2

सूचना मिलते ही पहुंचे दुकानदार
आग लगने की बात का पता लगते ही डिपो संचालक और अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। वे भी अपनी दुकानों में बचे सामान को बाहर निकालने में लग गए।

ये भी पढ़ें: नए साल पर महंगे हुए महाकाल के दर्शन, जानें कैसे होगी आपकी जेब ढीली

ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं 12वीं पास, तो जरूर पढ़ें यह खबर 62000 तक मिलेगी सैलेरी
ये भी पढ़ें: रोल्स रॉयस कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस नादिरा का एमपी से है गहरा नाता, कैसे…जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर

Hindi News / Bhopal / भोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.