scriptभोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक | Fierce fire in Bhopal's book depot, burn old books in Ibrahimpura | Patrika News
भोपाल

भोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक

राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक बुक डिपो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

भोपालDec 09, 2022 / 11:27 am

Sanjana Kumar

book_depot_bhopal.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक बुक डिपो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना शहर के इब्राहिमपुरा इलाके की है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डिपो के शीशे और खिड़कियां तोड़कर आग बुझाई। करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। यही नहीं दुकान में रखीं सैकड़ों किताबों और सामान का इतना धुआं था कि आसपास रहने वाले लोगों को भी धुआं के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 

यहां पढ़ें पूरा मामला
मामला गुरुवार देर रात डेढ़ बजे का है। जब लोगों ने बरसों पुराने लॉयल बुक डिपो से धुआं निकलते देखा। डिपो में हजारों बुक रखी थीं। इस डिपो के साथ ही पास की दो दुकानों से भी आग लगने से धुआं निकल रहा था। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंचे। लेकिन धुआं इतना ज्यादा था कि फायरकर्मी आग नहीं बुझा पा रहे थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग में लगी थी आग
फायर फाइटर्स के मुताबिक बुक डिपो की दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग में आग लगी थी। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो धुएं की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। पास की दुकानों में भी ज्यादा धुआं निकल रहा था। एक दुकान में शूज रखे थे। आग बुझाने के लिए कांच और शटर के ताले तोड़े गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

खाक हो गईं बरसों पुरानी अनमोल किताबें
आग की वजह से डिपो में रखी बरसों पुरानी सैकड़ों बुक्स जल कर राख हो गईं। किताबों के साथ ही चार एसी और फर्नीचर जल गया। इस बुक डिपो के साथ ही पास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। इन दुकानों में भी आग के कारण काफी नुकसान हुआ है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g3mc2

सूचना मिलते ही पहुंचे दुकानदार
आग लगने की बात का पता लगते ही डिपो संचालक और अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। वे भी अपनी दुकानों में बचे सामान को बाहर निकालने में लग गए।

Hindi News / Bhopal / भोपाल के बुक डिपो में भीषण आग, बरसों पुरानी किताबें जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो