भोपाल

जब देखते-ही-देखते चलती कार में लगी भीषण आग …, देखें वीडियो

चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित होंडा शोरूम के सामने सोमवार रात रिटायर्ड नायब तहसीलदार की कार में अचानक आग लग लगी

भोपालSep 17, 2019 / 12:13 pm

Amit Mishra

भोपाल। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित होंडा शोरूम के सामने सोमवार रात रिटायर्ड नायब तहसीलदार की कार में Moving car fire अचानक आग लग लगी। चलती हुई कार से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। जिसके चलते सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया आसपास से निकल रहे लोग दहशत में आ गए। हालांकि, उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और सुरक्षित कार से बाहर आ गए। चूनाभट्टी थाने केटीआई चेन सिंह रघुवंशी ने बताया कि पीएस वेदी, उद्यांचल नगर चूनाभट्टी में रहते हैं। वह रिटायर्ड नायब तहसीलदार है।

 

बोनट से धुआं निकलते नजर आया
रिटायर्ड नायब तहसीलदारने बताया कि होंडा शोरूम के सामने से वह गुजर रहे थे, तभी अचानक रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें बोनट से धुआं निकलते नजर आया। कार साइड में लगाकर वह कार से उतरे तो कार में आग बढ़ चुकी थी। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, उनकी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

29 अगस्त को रायसेन जिले में लगी थी आग
इसके पहले रायसेन जिले के थाना उमरावगंज पुलिस चौकी खरबई के पास भोपाल से उदयपुरा जा रही एक अल्टो कार में इंजन में अचानक आग के शोले भड़क उठे थे । इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी सहित पुलिस कर्मियों ने उनका सामान बाहर निकालकर उनको आग से जलती कार से तीन लोगों सहित एक बच्चे को बाहर सुरक्षित कर उनकी जान बचाई थी ।


30 मिनट में बुझाई कार में लगी आग ….
खरबई पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि उदयपुरा के ग्रीन पार्क होटल चौराहा मेन रोड निवासीअरशद खान,उस्मान खान,समीर खान सहित एक बच्चा कार से किसी जरूरी कामकाज से भोपाल गए थे। भोपाल से कार्य निपटाने के बाद वापस भोपाल से उदयपुरा कार में सवार होकर जा रहे थे। कार जैसे ही राजीव नगर सेहतगंज घाटी भोपाल रोड नेशनल हाईवे 146 पर पहुंचीं थी वैसे ही आग लग गई।

Hindi News / Bhopal / जब देखते-ही-देखते चलती कार में लगी भीषण आग …, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.