भोपाल

father’s day पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, कहा…आपसे मिली सदैव जनसेवा की प्रेरणा

father’s day पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा…आपसे मिली सदैव जनसेवा की प्रेरणा

भोपालJun 21, 2020 / 02:32 pm

Hitendra Sharma

भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधव राव सिंधिया को याद करते हुए कहा है कि आपका आदर्श जीवन और आपके द्वारा स्थापित उच्च नैतिक मापदंड मुझे जीवन मे सदैव जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद कर एक जनसेवक के रूप में अपने कर्तव्य को निभाने का प्रयास करता हूँ, करता रहूंगा। यही आपको मेरी श्रद्धांजलि होगी। फादर्स डे पर ट्वीट करते हुए सिंधिया ने पिता माधवराव सिंधिया के साथ बचपन की एक ब्लेक एण्ड व्हाइट फोटो भी शेयर की है।
https://twitter.com/hashtag/FathersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी ज्योइन करते समय किया था याद
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन करते समय भी दिल्ली में भाजपा कार्यालय में अपने संबोधन में इस दौरान अपने स्वर्गीय पिता माधवराव सिंधिया को याद कर भावुक हो गये थे। माधवराव सिंधिया का जन्म 10 मार्च, 1945 को मुंबई में हुआ था। उनकी मृत्यु 30 सितंबर 2001 को यूपी के मैनपुरी में हुई थी। यह एक तारीख है जिसके बाद ज्योतिरादित्य की जिंदगी बदल गई। मैनपुरी में हुई पिता की मृत्यु के बाद दुख के दौर से गुजर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की व परिवार की कमान संभाली। उन्होंने कहा था कि 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया व 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। इन दो दिनों ने मेरा जीवन बदल दिया। मैंने जीवन में नई परिकल्पना, नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय लिया है। मेरे पिताजी ने और मैंने पिछले 18 -19 वर्षों में जो समय मुझे मिला है, उसमें पूरी श्रद्धा के साथ प्रदेश और देश की सेवा करने की कोशिश की।
राज्यसभा सांसद बने हैं सिंधिया
मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha Elections 2020 ) जीतने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने पार्टी का धन्यवाद दिया साथ ही कोरोना संकट को लेकर भी खास संकेत दिया। उन्होंने ट्वीट ( tweet ) कर पार्टी के विधायकों और पीएम मोदी (PM NARENDRA MODI), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए पार्टी का धन्यवाद दिया साथ ही कोरोना संकट को लेकर भी खास संकेत दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि गृहप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनकर पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पीएम मोदी और पार्टी के आला नेताओं के मार्गदर्शन में वो पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर प्रदेश को आगे ले जाने का काम करेंगे।
कोरोना से जीती जंग
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब एक सप्ताह बाद कोरोना को मात दे दी है। मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह सीधे दिल्ली स्थित अपने घर पर पहुंचे। हालांकि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया पूरी तरह से ठीक नहीं होने के चलते अस्पताल में भर्ती रहीं। वहीं सिंधिया के स्वास्थ होकर घर पहुंचने पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया और राजमाता माधवी राजे की सेहत में जल्द सुधार की भी कामना की थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमें प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंधिया को लेकर प्रदेश सहित ग्वालियर में उनके समर्थकों ने कई मंदिरों में हवन-पूजन किया था और जल्द ही उनके ठीक होने की कामना की थी।

Hindi News / Bhopal / father’s day पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, कहा…आपसे मिली सदैव जनसेवा की प्रेरणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.