भोपाल

दुनिया से विदा हुआ पाकिस्तानी परमाणु बम का जनक, भोपाल से था गहरा नाता

परमाणु बम का बड़ा व्यापारी बन गया था भोपाल में जन्मा यह शख्स। डा. कलाम को कहता था मामूली आदमी…।

भोपालNov 03, 2021 / 05:01 pm

Manish Gite

भोपाल। जब भी सरहद पर तनाव बढ़ता है, पाकिस्तान भारत को एटम बम और परमाणु बम की धमकी देने लगता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पाकिस्तान को एटम बम देने वाला यह बदनाम शख्स कौन है। इसी ने उत्तर कोरिया को भी परमाणु बम बनाने की तकनीक बेची थी। इसे ‘इस्लामी बम’ बनाने का गॉडफादर भी माना जाता है।

 

पाकिस्तान को परमाणु बम देने वाले इस शख्स का नाम है- अब्दुल कादिर खान ( Abdul Qadeer Khan ) है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से नाता इसलिए भी है कि यह भोपाल में पैदा हुआ था। यहीं पर खेला और पला-बढ़ा, लेकिन पाकिस्तान के लिए एटम बम बनाया, जिसके दम पर पाकिस्तान आज हिन्दुस्तान को धमकी देता है। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक व्यक्ति माना जाता था।

 

अब्दुल कादिर

atom2.jpg

 

परमाणु बम का बड़ा बिजनेसमैन

 

 

डा. कलाम को कहता था मामूली व्यक्ति

भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के संबंध मेंकादिर कता था कि वे एक सादगी पसंद और मामूली वैज्ञानिक थे। डॉ. अब्दुल कलाम के निधन के मौके पर कादिर ने एक रिपोर्टर से कहा था कि उन्हें यह तक नहीं पता कि डॉ. कलाम ने कोई बड़ा काम भी किया हो।

ऐसे बना एटम बम का जनक

1971 का दौर था, जब हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में युद्ध के हालात थे। तब पाकिस्तान परमाणु पथियार बनाने में अब्दुल कादिर जुट गया था। कादिर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो को एटम बम बनाने के बारे में पत्र लिखा था। जब चिट्टी पहुंची तो भोपाल में जन्मे इस शख्स के बारे में कोई नहीं जानता था। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को डा. अब्दुल कादिर खान का पूरा अता-पता करने को सौंपा गया। उसके बाद ISI (आईएसआई) ने उन्हें अयोग्य बताया था। हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इस शख्स से काफी प्रभावित हो चुके थे। उन्होंने कादिर की ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने के लिए पाकिस्तान के एटोमिक एनर्जी कमीशन को जवाबदारी दी गई। एक जांच दल खान से मिला और पीएम को रिपोर्ट सौंपी। इसी के बाद प्रधानमंत्री ने डा. अब्दुल कादिर से मुलाकात की। आज पाकिस्तान जिस एटम बम की बदौलत दुनिया को आंखें दिखाता है, वो इसी बदनाम साइंटिस्ट की बदौलत दिखाता है। हाल ही में अब्दुल कादिर खान का पाकिस्तान में निधन हो गया।

Hindi News / Bhopal / दुनिया से विदा हुआ पाकिस्तानी परमाणु बम का जनक, भोपाल से था गहरा नाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.