भोपाल

23 साल के बेटे का शव देखकर बिलख उठे पिता, बेसुध हो गई मां, सड़क हादसे ने छीन लिया जिगर का टुकड़ा

Father breaks down after seeing the body of his engineer son जिस बेटे को कांधों पर बैठाकर खिलाया, उसे निष्प्राण पड़े वे कैसे देख सकते थे!

भोपालNov 18, 2024 / 09:42 pm

deepak deewan

engineer son

जिस बेटे को कांधों पर बैठाकर खिलाया, उसे निष्प्राण पड़े वे कैसे देख सकते थे! बैरसिया के पूरन सिंह राजपूत के साथ नियति ने क्रूर मजाक किया। उनके 23 वर्षीय पुत्र आनंद को हमेशा के लिए छीन लिया। छह माह पहले ही वे टीसीएस कंपनी में काम करने मुंबई गए थे। शुक्रवार रात को आनंद अपने भाई अरविंद के पास जाने के लिए करोंद के लिए निकले लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। अपने युवा इंजीनियर बेटे का शव देख पिता बिलख उठे, मां तो बेसुध हो गईं।
आनंद सिंह राजपूत मुंबई से भोपाल अपने घर आए थे। माता-पिता से मिलने के बाद वे अपने भाई से मिलने बाइक से करोंद जा रहे थे। रास्ते में जेल रोड पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। शनिवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे घरवालों को आनंद सिंह के सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने की खबर दी गई। पिता पूरनसिंह पहुंचे तो सामने बेटे का शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 23 साल के आनंद मुंबई में टीसीएस में मैकेनिकल इंजीनियर थे। वह घर में सबसे बड़े थे। दुर्घटना के बाद पूरा परिवार रो रोकर बेहाल हो चुका है। छोटा भाई अरविंद, छोटी बहन और मां बार-बार आनंद का नाम लेकर उन्हें याद कर रहीं हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 23 साल के बेटे का शव देखकर बिलख उठे पिता, बेसुध हो गई मां, सड़क हादसे ने छीन लिया जिगर का टुकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.