भोपाल

घर बेचा..शहर छोड़ा..पर नहीं हारी हिम्मत, अब बेटे का इलाज कराने अमेरिका पहुंचा पेंटर पिता

दिल की गंभीर बीमारी से ग्रस्त 6 साल के बेटे प्रियाशु का इलाज कराने अमेरिका पहुंचा पिता सागर मेश्राम, घर बेचा…शहर छोड़ा… पर नहीं हारी हिम्मत, हैरान कर देगी पिता के संघर्ष की कहानी।

भोपालMar 24, 2021 / 08:44 pm

Faiz

घर बेचा..शहर छोड़ा..पर नहीं हारी हिम्मत,अब बेटे का इलाज कराने अमेरिका पहुंचा पेंटर पिता

भोपाल/ 6 साल से गंभीर ह्रदय रोग से ग्रस्त बेटे को बचाने की जद्दोजहद में जुटा पेसे से पेंटर पिता आखिरकार अपने बेटे का इलाज कराने के लिये अमेरिका के बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंच ही गया। इस बात की जानकारी सागर मेश्राम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने कहा कि, वो अपने बेटे के जीवनरूपी ऑपरेशन के लिये बोस्टन आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से बेटेके स्वस्थ होने की प्रार्थना की अपील की है।

 

पढ़ें ये खास खबर- भाजपा नेता ने ही शिवराज के मंत्री को बता दिया चोर, कहा- सिंधिया समर्थक बने मंत्री ‘अली बाबा 40 चोर गैंग’ से, वीडियो वायरल

 

ह्रदय रोग से ग्रस्त हैं प्रियांशु

मूल रूप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले सागर मेश्राम का बेटे प्रियांशु जन्मजात ही एक दुर्लभ ह्रदय रोग से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण शरीर का अशुद्ध रक्त उसके शुद्ध रक्त में मिल जाता है, जिससे बच्चे के अन्य अंगों के साथ साथ फेफड़ों को खासा नुकसान पहुंचता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हैं इस ड्रग्स तस्कर के तार, जांच टीम ने की आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग, मिले सबूत


बच्चे के इलाज में खर्च होंगे 2 करोड़ रुपये

पिछले 6 सालों में बच्चे के इलाज के लिये उसने भोपाल ही नहीं, एमपी ही नहीं, बल्कि देशभर के चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन भारत में किसी के पास भी इस बीमारी का उचित इलाज नहीं था। साल 2018 में उसे पता लगा कि, इस गंभीर बीमारी का इलाज सिर्फ अमेरिका के बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल में हो सकता है। इसपर बच्चे की जान बचा लेने के अड़िग सागर मेश्राम ने अपने बेटे की सभी रिपोर्ट्स बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल भेजी, जहां उन्हें बताया गया कि, इस बीमारी की सर्जरी की जा सकती है। लेकिन, सर्जरी और अन्य प्रक्रियात्मक खर्च जोड़कर उसके 2 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे। औसतन 15 हजार कमाने वाले पेशे से पेंटर पिता ने इसपर भी हार नहीं मानीं और क्राउडफंडिंग और अन्य जरियों से मदद लेकर करीब दो साल से अधिक समय में बच्चे की सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली रकम जुटा ली है।


अमेरिकन एंबेसी ने तुरंत अप्रूव कर बच्चे को इलाज के लिये बोस्टन जाने की दी अनुमति

घर बेचा..शहर छोड़ा..पर नहीं हारी हिम्मत,अब बेटे का इलाज कराने लंदन पहुंचा पेंटर पिता

बोस्टन जाने से पहले तक सागर मेश्राम अपने बेटे प्रियाशु का इलाज मुंबई में रहकर करा रहे थे। बुधवार की सुबह उनके घर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पहुंचा, ताकि स्वीकृति की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों जैसे ही सागर मेश्राम के पास बेटे के इलाज में खर्च होने वाली रकम पूरी हो गई थी, उन्होंने तुरंत ही अपने बेटे की जीवनरक्षक सर्जरी के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से आपातकालीन वीज़ा की मांग की थी। पिता की गुहार को गंभीरता से लेते हुए उन्हें दूतावास बुलाया और तुरंत ही वीजा स्वीकृत करके उन्हें बोस्टन जाने की अनुमति दे दी।

 

कोविड वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत – video

Hindi News / Bhopal / घर बेचा..शहर छोड़ा..पर नहीं हारी हिम्मत, अब बेटे का इलाज कराने अमेरिका पहुंचा पेंटर पिता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.