scriptमिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ने पहनी मप्र की डिजाइनर ड्रेसेस, मुंबई फैशन शो में झलकी मध्यप्रदेश की विरासत | Fashion Show: Miss Universe and Miss India wore designer dresses of MP | Patrika News
भोपाल

मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ने पहनी मप्र की डिजाइनर ड्रेसेस, मुंबई फैशन शो में झलकी मध्यप्रदेश की विरासत

शो के लिए प्रदेश के शिल्पियों ने ऐतिहासिक इमारतों की डिजाइन को साड़ियों पर उकेरा था

भोपालApr 30, 2022 / 01:08 am

hitesh sharma

fashion.jpg

भोपाल। मुम्बई में आयोजित फैशन शो में मध्यप्रदेश के पारंपरिक डिजाइन्स को नए कलेवर के साथ पेश किया गया। मॉडल्स ने इन ड्रेसेस को पहन कर रैंप वॉक की। इन ड्रेसेस की डिजाइन राजधानी के फैशन डिजाइनर मुमताज खान और इंदौर की साधना व्यास और फरहत मलिक ने तैयार की है। कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योग की पीएस स्मिता भारद्वाज और एमडी अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि शो के लिए प्रदेश के शिल्पियों ने ऐतिहासिक इमारतों की डिजाइन को साड़ियों पर उकेरा था। शो में महेश्वरी, चंदेरी, होशंगाबाद के साथ नीमच के नानदना प्रिंट पर की गई कारीगरी से भी देशभर के फैशनएक्सपर्ट को रू-ब-रू होने का मौका मिला। फैशन शो में फिल्म स्टार और प्रोड्यूसर्स ने प्रदेश का कलेक्शन देखा। डिजाइनर साधना व्यास के नव-जातीय संग्रह को रैम्प पर पूर्व मिस इंडिया-2020 मान्या सिंह ने प्रस्तुत किया।

jt_fashion11.jpg

300 साल पुराने डिजाइन को दिया नया लुक
फैशन डिजाइनर मुमताज खान ने बताया कि मैं शो के लिए एक माह से तैयारी कर रहा था। शो के लिए मैंने बाघ प्रिंट पर जरी-जरदोजी वर्क के साथ एम्ब्रॉयडरी कर साड़ी तैयार कीं। करीब तीन सौ साल पुरानी डिजाइन्स को यंगस्टर्स की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया। इसे हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी करने पर रॉयल लुक मिलता है। मॉडल ने लंबे ए-लाइन गाउन, जैकेट, शेरवानी, कफ्तान के साथ स्कर्ट और सूती कपड़े पर महीन जरदोजी कढ़ाई वाला लहंगा भी कैरी किया। मेन्सवियर में कोट और शेरवानी का खास कलेक्शन भी पेश किया गया। शो स्टॉपर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया रहीं, जिन्होंने जरदोजी वर्क के साथ गोल्ड-ऑरेंज टिश्यू का ब्राइडल लहंगा पहना था।

fashion22.jpg
fashion11.jpg

महेश्वरी साड़ी पर नानदना वर्क, प्रदेश में इसके कम ही कारीगर बचे हैं
फैशन डिजाइन साधना व्यास ने बताया कि नीमच का नानदना डिजाइन करीब 200 साल पुराना डिजाइन है। मैंने महेश्वरी साड़ी पर नानदना वर्क किया है। इसमें फूल, बैलबूटी, मिर्ची बूटी, छोटी मिर्ची, डोलामारू और चंपा बूटा जैसे डिजाइन्स दिए हैं। नानदना वर्क की एक साड़ी को बनाने में करीब 15 से 20 दिन का समय लगता है। ये कला लुप्त होने की कगार पर है। अब इसके कारीगर भी प्रदेश में बहुत कम बचे हैं। पारंपरिक तौर पर महेश्वरी डिजाइन्स में गहरे रंग और बड़े बॉर्डर की साडिय़ां देखने को मिलती हैं, मैंने हल्के रंगों के साथ छोटी बॉर्डर की साड़ियां तैयार कीं। इन पर महेश्वर के किले के आर्किटेक्ट के डिजाइन को उकेरा है।

सांची के स्तूप से लेकर खजुराहो तक के डिजाइन्स
फैशन डिजाइनर फरहत मलिक ने ट्रेडिशनल ड्रैसेज को वेस्टर्न कॉम्बिनेशन के साथ तैयार किया। मिस यूनिवर्स-2020 एडलीन केस्तालीनो ने रैम्प पर उनके डिजाइन को प्रेजेंट किया। फैशन शो में सांची के स्तूप और खजुराहो के मंदिरों पर डिजाइन की गई साड़ी को भी शोकेस किया गया।

Hindi News / Bhopal / मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ने पहनी मप्र की डिजाइनर ड्रेसेस, मुंबई फैशन शो में झलकी मध्यप्रदेश की विरासत

ट्रेंडिंग वीडियो