एक पुलिस वाला गाड़ी में आकर बैठ जाता है। मंडीदीप का पुल उतरते ही डीएसपी क्राइम ब्रांच अक्षय चौधरी वहां खड़े मिलते हैं। वे कहते हैं आपसे कुछ बात करना है। जैसे ही मैं गाड़ी से नीचे उतरता हूं, पुलिस वाले मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लेते हैं। मेरी पत्नी इसका विरोध करती है तो वे उसे भी धक्का देते हैं। उन्होंने पुलिस की इस हरकत की निंदा करते हुए डीएसपी अक्षय चौधरी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Must Read- सरकार का बड़ा कदम- अब तुरंत पता चलेगा, कहां जलाई पराली
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि नैतिकता के आधार पर चौधरी को निलंबित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में दिल्ली में इस विषय को शिवकुमार शर्मा कक्काजी उठाएंगे। उन्होंने दोषी अधिकारियों को सजा दिलाने हाईकोर्ट भी जाने की बात कही।