भोपाल

1 नवंबर को फेमस सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस से झूमेगा भोपाल, एंट्री फ्री

Singer Ankit Tiwari : राजधानी के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस दौरान पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपने गानों की प्रस्तुति देंगे।

भोपालOct 30, 2024 / 02:15 pm

Avantika Pandey

Singer Ankit Tiwari : भारत समेत दुनियाभर में अपने शानदार आवाज का जादू बिखेरने वालें लोकप्रिय सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस से भोपाल झूमने वाला है। दरअसल मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में अंकित तिवारी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। अंकित तिवारी के आलावा मशहूर गायिका सुहासिनी जोशी भी लोगों को अपनी आवाज का जादू दिखाएंगी।
ये भी पढें -Digital Arrest : डर का खेल है ‘डिजिटल अरेस्ट’, एमपी में कई लोग शिकार

यहां होगा कार्यक्रम

बता दें कि 1 नवंबर को भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजधानी के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस दौरान पार्श्व गायक अंकित तिवारी(Singer Ankit Tiwari ) अपने गानों की प्रस्तुति देंगे। जानकारी के मुताबिक, कोई भी रविंद्र भवन में इस खास प्रोग्राम का मजा बिना किसी भुगतान राशि के उठा सकता है। इसके लिए एंट्री फीस नहीं है।

सुन रहा है ना तू…

ankit tiwari
कानपूर में जन्में अंकित तिवारी(Singer Ankit Tiwari ) ने आशिकी 2 फिल्म के ‘सुन रहा है ना तू’ गाने से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। इस गाने के लिए पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी को फिल्म फेयर में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के सम्मान से नवाजा गया था। इसके आलावा अंकित ने एक विलेन फिल्म में ‘गलियां’ गाने से भी खूब चर्चा बटोरी है।

इन फिल्मों में बिखेरा है जादू

अंकित तिवारी(Singer Ankit Tiwari ) ने दो दूनी चार, साहब बीवी और गैंगस्टर, आशिकी 2, सम्राट एंड कंपनी, एक विलेन, सिंघम रिटर्न्स, पीके, अलोन, रॉय, मिस्टर एक्स आदि फिल्मों में बतौर म्यूजिक डाइरेक्टर काम किया है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम

बता दें कि प्रदेश में 30 अक्टूबर से ‘मध्यप्रदेश 69वां स्थापना दिवस समारोह’ की शुरुआत हो गई है। ये पूरा कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलता रहेगा। इस दौरान कई तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। इनमे पार्श्वगायक अंकित तिवारी और गायिका सुहासिनी जोशी भी परफॉर्म करेंगे।

Hindi News / Bhopal / 1 नवंबर को फेमस सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस से झूमेगा भोपाल, एंट्री फ्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.