बाल की हेयर स्टाइल देख आस-पड़ोस की आंटी करती थी तारीफ महेश्वरी ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। वह कम पढ़ी लिखी है। जब पति की नौकरी भोपाल में लगी तो भोपाल आ गई और इस दौरान ही उसने पार्लर का कोर्स सीखना शुरू किया। जिसके बाद वह समय मिलते ही अपने बालों में तरह-तरह की हेयर स्टाइल बनाती थी। जिसे देख आस-पड़ोस में रहने वाली आंटी उसके बालों की तारीफ करती थी।
खाने में आए दिन मिलने लगे थे बाल
वहीं पति का कहना है कि पत्नी जब भी अपनी चोटी बनाती तो फर्श पर बाल फैले रहते। इसके बारे में पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उसकी आदत नहीं बदली। खाने में बाल मिलने से भी आए दिन झगड़े होने लगे। जिसके बाद उसने पत्नी को बाल कटवाने की समझाइश दी, लेकिन उसने नहीं माना जिसके बाद उसे इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
वहीं पति का कहना है कि पत्नी जब भी अपनी चोटी बनाती तो फर्श पर बाल फैले रहते। इसके बारे में पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उसकी आदत नहीं बदली। खाने में बाल मिलने से भी आए दिन झगड़े होने लगे। जिसके बाद उसने पत्नी को बाल कटवाने की समझाइश दी, लेकिन उसने नहीं माना जिसके बाद उसे इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
इस केस में एक बार काउंसलिंग हो चुकी है। पति द्वारा पत्नी के कराए गए मुंडन में कहना है कि उसके बाल आए दिन घर में फैले हुए मिलते थे। कई बार तो खाने में भी निकले। वहीं पत्नी ने बताया कि था कि उसके लंबे बालों में उसकी हेयर स्टाइल आकर्षक बनती थी, जिसे देखकर आस-पड़ोस के लोग उसकी तारीफ करते थे।
मोहिब अहमद, काउंसलर