भोपाल। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैल गई है। ये अफवाह 10 रुपए के सिक्के को लेकर है। कहा जा रहा है कि सरकार ने दस रुपए के सिक्के बनाना बंद कर दिए हैं और ये सिक्के अब चलन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आम जनता में हड़कंप है कि उनके पास जो सिक्के हैं उनका क्या होगा? पर, आपको बता दें कि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक भ्रम है, इस पर भरोसा न करें। इस अफवाह के चलते लोगों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के एक जिला जज ने यहां तक आदेश जारी कर दिया कि जो भी सिक्का लेने से इनकार करेगा, उस पर देशद्रोह का केस चलाया जाएगा। आइए हम बताते हैं क्यों…. MUST READ: बिना इंटरनेट भी आप कर सकते हैं ई-पेमेंट, अपने मोबाइल में ऐसे करें उपयोग यहां से फैली ये अफवाह उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि बाजार में उपलब्ध 10 रुपए के सिक्के का चलन सरकार ने बंद कर दिया है। इसके बाद से कई जगहों पर तो दुकानदारों के पास 10 के सिक्कों का ढेर जमा हो गया। जब अधिकारियों ने इसकी पड़ताल की तो कुछ और ही हकीकत निकल कर सामने आई। ALSO READ: 90% कॉलेज स्टूडेन्ट्स कर रहे स्पर्म डोनेट, ‘गुड स्पर्म’ हुए तो कमाई 2 हजार बैंकों ने फैलाई जागरुकता मामला सामने आने के बाद ना सिर्फ प्रशासन बल्कि बैंक भी लगातार लोगों के बीच यह जानकारी पहुंचा रहे हैं कि यह सिक्का अब भी चलन में है लेकिन इस सब का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। ALSO READ: MP: यहां हर 24 घंटे में 18 किडनैपिंग, ज्यादातर बच्चे बन रहे शिकार क्या कहता है नियम? आरबीआई के नियमों के अनुसार जो लोग इसे लेने से इनकार करते हैं उन पर आईपीसी की धारा 124 ए(देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। 20 सितंबर को आरबीआई ने भी सूचना जारी कर लोगों को बताया था कि यह सिक्का अब भी चलन में है।