मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी (सेंट्रल) स्वीटी सहरावत ने बताया कि ‘आरोपियों के पास से बरामद हुआ आईडी कार्ड फर्जी था और वो उस आईडी कार्ड का इस्तेमाल लोगों को डराने और उनका शोषण करने में करते हैं। बिहार के साथ साथ एमपी, यूपी और अन्य राज्यों में दोनों आरोपियों ने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें- कारोबारी दंपती की आत्महत्या के बाद सियासत तेज, सुसाइड नोट में मनोज परमार ने ED और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
भोपाल के रहने वाले दोनों आरोपी
दोनों आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है। सिटी एसपी (सेंट्रल) स्वीटी सहरावत के अनुसार, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमन कॉलोनी के निवासी हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम रहमत और दूसरे का नाम मासूम है। एसपी सहरावत के अनुसार, ‘आरोपियों का नेटवर्क मध्य प्रदेश के साथ साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला है। रहमत के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। यूपी पुलिस ने आरोपी रहमत को पकड़ने के लिए 15 हजार का इनाम भी रखा है। यह भी पढ़ें- बारात में नाचते-गाते दुल्हनिया लेने निकला दूल्हा, घोड़ी चढ़ते ही हुआ कुछ ऐसा, मच गई चीख-पुकार