जानकारी के मुताबिक, जीआरपी पुलिस ने राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रेल यात्रियों को खुद पुलिस होने का भरोसा दिलाते थे। इसके बाद बड़े ही शातिराना अंदाज में संबंधित यात्री के साथ चोरी या लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकलते थे। बताया जा रहा है कि, इन शातिर ठगो पर लोग अकसर इसलिए भी कर लिया करते थे, क्योंकि ये अपने पास वॉकी टॉकी तक रखा करते थे और यात्री को शिकार बनाने के दौरान एक दूसरे से उसी पर रेलवे की भाषा में बातचीत करते, ताकि सामने वाले शख्स को अहसास हो कि, संबंधित लोग सचमुच रेलवे के ही लोग हैं।
यह भी पढ़ें- मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल
आगे की कारर्वाई में जुटी पुलिस
प्राप्ता जानकारी के अनुसार, पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर अबतक आधा दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, वॉकी-टॉकी समेत नगद रुपए बरामद कर लिए हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है। संभवतः और भी खुलासे हो सकते हैं।