खास बात यह है कि भोपाल आने के पूर्व हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर के पुलिस कमिश्नर थे तब भी उनकी फर्जी आईडी बनाई गई थी। फेसबुक पर इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) की फोटो और उनके नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही थी। तब इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उनकी प्रोफाइल को तुरंत बंद करवा दिया था।
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की फर्जी आईडी से रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। लोगों से मोबाइल नंबर मांगकर कहा जाता है कि मेरा एक परिचित आपको कॉल करेगा। साइबर जालसाज उनके वॉट्सऐप पर घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कम दामों में बेचने का मैसेज कर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने का झांसा दे रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आ गया है। क्राइम ब्रांच आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साइबर ठग (Cyber Fraud) अब तक आम लोगों की फेक प्रोफाइल (Fake Profile) बनाकर शिकार करते आए हैं लेकिन अब ये बदमाश पुलिस अधिकारियों की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को चूना लगाने की हिमाकत भी करने लगे हैं।