भोपाल

एमपी में जालसाजों की बड़ी हिमाकत, पुलिस कमिश्नर का बना लिया फर्जी फेसबुक एकाउंट, कर रहे ठगी

Bhopal Police Commissioner Harinarayanchari Mishra एमपी में साइबर ठगों की बड़ी कारस्तानी सामने आई है। बदमाशों ने राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक (Facebook) एकाउंट बनाने का दुस्साहस दिखाया है।

भोपालNov 04, 2024 / 09:03 pm

deepak deewan

Bhopal Police Commissioner Harinarayanchari Mishra

एमपी में साइबर ठगों की बड़ी कारस्तानी सामने आई है। बदमाशों ने राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक (Facebook) एकाउंट बनाने का दुस्साहस दिखाया है। इतना ही नहीं, उनके नाम से पैसे ऐंठने की कोशिश भी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर के फर्जी फेसबुक एकाउंट से जालसाज रिक्वेस्ट भेजते हैं और एक्सेपट करते ही लोगों से पैसों की डिमांड करने लगते हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
खास बात यह है कि भोपाल आने के पूर्व हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर के पुलिस कमिश्नर थे तब भी उनकी फर्जी आईडी बनाई गई थी। फेसबुक पर इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) की फोटो और उनके नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही थी। तब इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उनकी प्रोफाइल को तुरंत बंद करवा दिया था।
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की फर्जी आईडी से रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। लोगों से मोबाइल नंबर मांगकर कहा जाता है कि मेरा एक परिचित आपको कॉल करेगा। साइबर जालसाज उनके वॉट्सऐप पर घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कम दामों में बेचने का मैसेज कर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने का झांसा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आ गया है। क्राइम ब्रांच आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

साइबर ठग (Cyber Fraud) अब तक आम लोगों की फेक प्रोफाइल (Fake Profile) बनाकर शिकार करते आए हैं लेकिन अब ये बदमाश पुलिस अधिकारियों की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को चूना लगाने की हिमाकत भी करने लगे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में जालसाजों की बड़ी हिमाकत, पुलिस कमिश्नर का बना लिया फर्जी फेसबुक एकाउंट, कर रहे ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.