scriptExit Poll 2024 : पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटें जीत रही भाजपा, देखें Video | Exit Poll 2024 Former Home Minister Narottam Mishra makes big claim on bjp win in lok sabha election result 2024 see video | Patrika News
भोपाल

Exit Poll 2024 : पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटें जीत रही भाजपा, देखें Video

Exit Poll 2024 : पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- देश ने अवसरवादियों को नकार दिया है। एग्जिट पोल को लेकर भी बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा- इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

भोपालJun 02, 2024 / 01:28 pm

Faiz

Exit Poll 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान संपन्न होने और देशभर के मीडिया संस्थानों द्वारा नतीजों के इंतेजार के साथ साथ एग्जिट पोल पर सियासत गर्मा गई है। एक्जिट पोल के नतीजों पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है।
यही नहीं मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए ये भी कहा कि ‘ये तय है कि आखिरी परिणाम में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यहीं नहीं, नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ गृहण करेंगे।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/exit-poll-2024-planets-movement-tells-about-next-ruling-government-elect-by-loksbaha-election-2024-jyotish-acharya-pandit-jagdish-sharma-video-18739425" target="_blank" rel="noopener"> Exit Poll 2024 : ग्रहों की चाल बता रही किसकी बनेगी सरकार, ज्योतिष आचार्य ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, VIDEO

नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा

भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा एक्जिट पोल के नतीजों ने बता दिया है कि देश ने अवसरवादियों को नकार कर फिर प्रधान मंत्री मोदी पर विश्वास करके राष्ट्रभक्त सरकार के लिए मतदान किया है। भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही मध्य प्रदेश में भी बीजेपी सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कांग्रेस के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Bhopal / Exit Poll 2024 : पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटें जीत रही भाजपा, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो