जल्द पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर गूंजेगी शहनाई
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता भोपाल के फेमस डॉक्टर इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुआ है। कुणाल और संदीप जैन की बेटी दोनों अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे। छोटे बेटे कुणाल चौहान डेयरी के बिजनेस में पूरा फोकस करते हैं। वहीं कार्तिकेय चौहान राजनीति में ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं।
ईरान राजा के डॉक्टर रहे हैं रिद्धि के दादा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है। इंदरमल जैन ईरान राजा शाह पहलवी के डॉक्टर रहे हैं। वहीं दोनों की सगाई की फोटो लड़की पक्ष की तरफ से शेयर की गई है। जिसमें शिवराज सिंह से साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, छोटे बेटे कुणाल चौहान और बहू बनने जा रही रिद्धि जैन के साथ उनके परिवार वाले नजर आए।