कंपनी ने जब इस जमीन पर एम्यूजमेंट पार्क के लिए काम शुरू नहीं किया तो उसकी लीज निरस्त कर दी – एस्सल वर्ल्ड को एम्यूजमेंट पार्क के लिए भदभदा रोड पर जमीन दी गई थी. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कंपनी को इसके लिए पूरे 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। वर्ष 2011 में टीएंडसीपी से पार्क डेवलपमेंट की अनुमति भी यहां मिल गई थी। हालांकि इसके बाद कंपनी ने इसमें रुचि ही नहीं दिखाई। कंपनी ने जब इस जमीन पर एम्यूजमेंट पार्क के लिए काम शुरू नहीं किया तो उसकी लीज निरस्त कर दी गई।
अब एक और कंपनी ने वॉटर पार्क के लिए रूचि दिखाते हुए जमीन मांगी है। कंपनी ने इसके लिए फंदा ब्लॉक में 50 एकड़ जमीन ही मांगी है और इसके लिए विधिवत आवेदन दे दिया है. इस पर अधिकारी विचार करने में लगे हैं.
इधर भोपाल के औद्योगिक क्लस्टर में अब देश में 400 साल पुरानी खुर्जा पॉटरी भी शामिल हो गई है। मप्र में पहली बार भोपाल में यूक्रेन चीन अमेरिका से आने वाले केमिकल और कई प्रकार की मिट्टी के मिश्रण से तैयार की जाने वाली क्रॉकरी तैयार की जाएगी। इसके लिए बगरोदा और अगरिया छापर में 200 एकड़ से ज्यादा जमीन में औद्योगिक क्लस्टर बन रहा है। यहां अहमदाबाद के फर्नीचर, प्लायवुड, गारमेंट्स, स्टील फर्नीचर, ऑटोमोबाइल्स कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं। इस तरह यहां पर करीब पचास हजार लोगों को रोजगार देने का रास्ता खुल जाएगा।