भोपाल

मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, मॉर्निंग वॉक पर निकले इंजीनियर की साइलेंट डेथ

Silent Attack: मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक बैठा और फिर वहीं पर गिर गया..सीसीटीवी में कैद हुई घटना…।

भोपालOct 31, 2024 / 12:03 pm

Shailendra Sharma

Silent Attack: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली (Deepawali) से ठीक एक दिन पहले हुई एक हैरान कर देने वाली घटना ने एक परिवार की दिवाली (Diwali) की खुशियां मातम में बदल दीं। घटना भोपाल के कोलार (Kolar) इलाके की है जहां बुधवार की सुबह करीब 5.45 पर मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकले एक इंजीनियर (Engineer) की साइलेंट डेथ (Silent Death) हो गई। इंजीनियर का शव एक वाइन शॉप के बाहर पड़ा मिला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर इस तरह का अंदेशा है कि इंजीनयर को साइलेंट अटैक (Silent Attack) आया था।
भोपाल के कोलार इलाके के गणेश एंक्लेव में रहने वाले 35 साल के इंजीनियर सुदीप पटेल रोजाना की तरह बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे लेकिन फिर वापस नहीं लौटे और कुछ घंटों बाद उनकी मौत की खबर उनके घर पहुंची। सुदीप की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार की दिवाली की खुशियां मातम में तब्दली हो गईं। इंजीनियर सुदीप का शव एक वाइन शॉप के बाहर मिला है। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

51 साल की महिला को बेटे की उम्र के युवक से हुई मोहब्बत, तो पार कर आई सात समुंदर



वाइन शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुबह करीब 5.45 पर मॉर्निंग वॉक करते हुए सुदीप वहां पर पहुंचा और अचानक जमीन पर बैठ गया और अचानक बेसुध होकर गिर गया फिर नहीं उठा। अंदेशा लगाया जा रहा है कि साइलेंट अटैक आने से सुदीप की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुदीप की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें

ऐसा क्या हुआ कि पिता ने कर डाला जवान बेटे की मौत का सौदा, हैरान कर देने वाला मामला


Hindi News / Bhopal / मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, मॉर्निंग वॉक पर निकले इंजीनियर की साइलेंट डेथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.