ठेका एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अवकाश सावलिया का कहना है कि, कंपनी रूटीन मेजरमेंट कराती है, लेकिन इसके लिए मेन गड्ढे में उतरने की जरूरत नहीं होती। निगम के सीबेज शाखा ने भी इस पूरी घटना से पल्ला झाड़ लिया। अधीक्षण यंत्री सीवेज संतोष गुप्ता का कहना है कि, मेजरमेंट की बात निगम को नहीं बताई गई। मेनहोल में उतरने की अनुमति भी नहीं ली थी। प्रोजेक्ट निगम को हैंडओवर भी नहीं है।
पढ़ें ये खास खबर- पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए किन शहरों में चलेगी शीत लहर
जांच के निर्देश
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभागायुक्त गुलशन बामरा को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
अंकिता कंस्ट्रक्शन पर FIR

लाऊखेड़ी मामले में नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर सीवेज प्रकोष्ठ इंचार्ज संतोष गुप्ता ने अंकिता कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों में निकली हजारों शिक्षकों की भर्ती, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरु
दोषी पर दर्ज होगा केस
गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा का कहना है कि, इस पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो