भोपाल

IRCTC का शानदार पैकेज, अयोध्या, केदारनाथ- बद्रीनाथ सहित 21 धार्मिक स्थानों के कराएगा दर्शन

Indian Railway: आईआरटीसी (IRCTC) मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड अऩ्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा के लिए ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है……

भोपालSep 09, 2024 / 11:10 am

Astha Awasthi

IRCTC

Indian Railway: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड IRCTC का शानदार पैकेज, अयोध्या, केदारनाथ- बद्रीनाथ सहित 21 धार्मिक स्थानों के कराएगा दर्शन यात्रियों के लिए पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) से चलने वाली ट्रेनों में पर्यटन के तहत यात्रियों को पैकेज देने जा रहा है। इससें पमरे से निकलने वाली ट्रेनों में स्पेशल कोच भी तैनात किये जा सकते है। जिससे अगर यात्रियों को आईआरसीटीससी (IRCTC) का पैकेज लेना होगा वह 6 ट्रेनों में सीट की बुकिंग करा सकते है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


पैकेज में ये सभी शामिल

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में चाय- नाश्ता दोपहर एवं रात का भोजन शामिल है। बजट क्लास के यात्रियों को हॉल धर्मशाला, स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी होटल एवं कंफर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकोनमी होटल में रात्रि विश्राम स्नान की सुविधा दी जाती है।
आसपास घूमने के लिए बजट एवं स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी बसों एवं कंफर्ट क्लास के यात्रिंयों को एसी बसों की सुविधा है। टिकट शुल्क में यात्रियों के लिए 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शुल्क शामिल है। विशेष बात यह है कि जिन रुट से ट्रेन चलती है यात्री को उन्हीं स्टेशनों में से ही चढ़ना होगा।

Hindi News / Bhopal / IRCTC का शानदार पैकेज, अयोध्या, केदारनाथ- बद्रीनाथ सहित 21 धार्मिक स्थानों के कराएगा दर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.