भोपाल

रोजगार के अवसर: 5-6 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव, जिनके पास है ये डिग्रियां वो दे सकते हैं इंटरव्यू

आईटीआई गोविंदपुरा में 5-6 जनवरी को होगा प्लेसमेंट ड्राइव।

भोपालJan 04, 2021 / 08:34 am

Pawan Tiwari

भोपाल. नया साल उम्मीदों को साल है। साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा वहीं, 2021 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के युवाओं के लिए रोजगार का एक अच्छा मौका है।
राजधानी भोपाल के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुरा भोपाल में 5 एवं 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक युवा अपने मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा आदि के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
ये लोग दे सकते हैं साक्षात्कार
प्लेसमेंट ड्राइव में वही आवेदन कर सकता है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीई (मैकेनिकल), आईटीआई तथा आयु 18 से 50 वर्ष तक है।

कोरोना गाइड लाइन का रखना होगा ध्यान
प्लेसमेंट ड्राइव में पहुंचने वाले आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। बिना मास्क के परिसर पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके साथ ही आवेदकों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

Hindi News / Bhopal / रोजगार के अवसर: 5-6 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव, जिनके पास है ये डिग्रियां वो दे सकते हैं इंटरव्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.