भोपाल

एमपी में 50 प्रतिशत महंगाई राहत के ऐलान से कर्मचारियों को डबल नुकसान

DR Loss यह दोहरा नुकसान है। इससे पहले भी एरियर पर पेंशनर्स ठगा चुके हैं। एरियर का ऐसा ही नुकसान पेंशनर्स को पिछले साल भी हो चुका है।

भोपालOct 31, 2024 / 01:23 pm

deepak deewan

DR Loss

मध्यप्रदेश में दिवाली के मौके पर सरकार ने अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहुप्रतीक्षित सौगात दी। कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर दी वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत डीआर भी बढ़ा दिया। 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50 फीसदी हो गई पर इसमें पूर्व कर्मचारियों का खासा घाटा हुआ है। महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी अक्टूबर से लागू की गई है जबकि महंगाई भत्ते में वृद्धि जनवरी से करने के आदेश हैं। कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 9 माह का एरियर नहीं मिलेगा। खास बात यह है कि कर्मचारियों के लिए यह दोहरा नुकसान है। इससे पहले भी एरियर पर पेंशनर्स ठगा चुके हैं।
मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए महंगाई राहत में भी 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के डीआर में बढ़ोत्तरी अक्टूबर से देने के आदेश दिए हैं जिससे पूर्व कर्मचारियों का 9 माह का एरियर का नुकसान हो गया है। एरियर का ऐसा ही नुकसान पेंशनर्स को पिछले साल भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें : एमपी में डीए के बाद सेवानिवृत्ति की उम्र भी बढ़ाई, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की महंगाई राहत भी 50 प्रतिशत हो जाएगी। बढ़ाई गई महंगाई राहत (डीआर) अक्टूबर की पेंशन से ही मिलने लगेगी लेकिन एरियर नहीं मिलेगा। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बढ़ा डीआर अक्टूबर से देने का आदेश जारी कर एरियर बचा लिया।
प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर्स को राज्य सरकार इससे पहले भी एरियर का घाटा करा चुकी है। राज्य सरकार ने जब पिछली बार महंगाई राहत बढ़ाकर 46 प्रतिशत की थी तब भी पेंशनर्स को 8 माह का एरियर नहीं दिया गया था। राज्य सरकार ने प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जुलाई 2023 की बजाए मार्च 2024 से महंगाई राहत बढ़ाई थी जिससे उन्हें खासा नुकसान हुआ था।
पेंशनर्स संगठनों और कर्मचारी संगठनों ने एरियर नहीं देने का विरोध करते हुए इसे सरकार को दोहरा व्यवहार बताया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एलएन कैलासिया ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स के लिए भी समान तिथि से समान राशि बढ़ाती है। राज्य सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने भी प्रदेश के पेंशनर्स को भी जनवरी 2024 से ही महंगाई राहत देने की मांग की है। पेंशनरों को लगातार दूसरी बार एरियर का नुकसान हो रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 50 प्रतिशत महंगाई राहत के ऐलान से कर्मचारियों को डबल नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.