मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को त्यौहार मनाने के लिए 15 साल से मात्र 4000 रूपए त्यौहार अग्रिम दी जा रही है। जो आज की महंगाई में बहुत कम है। पिछले 15 साल में महंगाई में वृद्धि हुई है लेकिन त्यौहार अग्रिम की राशि सरकार ने नहीं बढ़ाई है। 6वें वेतनमान में 12000 एवं सातवें वेतनमान में 30800 बेसिक कर्मचारियों को 4000 की राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
यह भी पढ़ें
पापा मंत्री हैं हमारे…! बीच सड़क पर पुलिस से झूमाझटकी, देखें वीडियो
उमाशंकर तिवारी ने आगे बताया कि जो त्यौहार अग्रिम राशि सरकार कर्मचारियों को देती है उसे कर्मचारी 10 किस्तों में 6.50% ब्याज सहित वेतन से कटवाते हैं और ब्याज सहित वापस करते हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार त्यौहार अग्रिम राशि नहीं बढ़ा रही है। उन्होंने सीएम मोहन यादव से मांग की है कि त्यौहार अग्रिम राशि को बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जाए।