इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
कोलार के मंदाकिनी चौराहे का विस्तार किया जा रहा है। इस काम में 33 केवी बिजली लाइन बाधक बन रही है, जिसकी शिफ्टिंग एक अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच की जाएगी, जिसके चलते शहर की मंदाकिनी कॉलोनी, पैलेस आचर्ड, नयापुरा, बैरागढ़, कजलीखेड़ा, बोरदा, गोल, राजहर्ष, गेहूंखेड़ा, आम्र स्टेट, फाइन एवेन्यू, संस्कार गार्डन क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। ये बिजली कजलीखेड़ा, छोटा खेड़ा, गोंडीपुरा, आईबीडी, 1, 2 ईवी 1 और 2, गौरव नगर, हाउसिंग बोर्ड, गोल, सेमरी, नर्मदा, अंसल, प्रियंका, मंदाकिनी, शालीमार, महावीर फीडर से बिजली बंद रहेगी।
पढ़ें ये खास खबर- एक दिन में सामने आए 5 नए कोरोना संक्रमित, वायरस का सोर्स कहा से आया- पता नहीं, अधिकारियों की बढ़ी चिंता
31 जुलाई को शाम तक खुले रहेंगे नकद बिजली भुगतान केंद्र
भोपाल समेत प्रदेश के 16 जिलों में 31 जुलाई को नकद बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। इन केंद्रों पर उपभोक्ता बिजली बिलों की नगद राशि जाकर जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यमों से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 20 रुपए तक की छूट दी गई। भोपाल शहर वृत्त के चारों संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर के सभी जोनल कार्यालय व दानिश नगर, मिसरोद, मंडीदीप में भी बिल भुगतान केंद्र खुले हुए है।
इस तरह ऑनलाइन जमा कर सकते हैं बिल
बिजली कंपनी की ओर से कहा गया है कि, उपभोक्ता अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो, इसके लिये भी कई विकल्प है। उपभोक्ता एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर से बिल जमा कर सकते हैं। कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड और वॉलेट के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, उपाय मोबाइल एप के जरिये भी बिल भुगतान किया जा सकता है।
बारिश के कारण पहाड़ों से बह रहा मनमोहक जल प्रताप – देखें Video