भोपाल

दीपावली के तीन दिन पहले बिजली में हडताल

——————— बिजली के दफ्तर किए बंद, बिजली गुल नहीं करेंगे पर सुधार कार्य बंद, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी ने की बातचीत, पर हल नहीं निकला——————–

भोपालNov 01, 2021 / 11:32 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

bijali,


भोपाल। दीपावली के ठीक तीन दिन पहले प्रदेश के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल कर दी है। इसके तहत सोमवार को बिजली के दफ्तर बंद रखे गए। डीए और वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की गई है। इस पर मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी विवेक पोरवाल ने बिजलीकर्मियों को बुलाकर बातचीत की, लेकिन समस्या हल नहीं हो सकी। इस बीच आउटसोर्स के कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित करके काम किया है। इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि बिजली गुल नहीं की जाएगी, लेकिन सुधार कार्य बंद कर दिए गए हैं।
———————
प्रदेश में बिजली के अधिकतर कार्यालय बंद रहे। सोमवार को कुछ कार्यालयों में जरुर बिजली की समस्याओं का निराकरण किया गया, लेकिन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी पूरी तरह हड़ताल पर रहे। यह हड़ताल मप्र यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाई एंड इंजीनियर्स के बैनर तले की गई है। फोरम के संयोजक वीकेएस परिहार ने बताया कि हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। सोमवार को अधिकतर कर्मचारी- अधिकारी हड़ताल पर रहे।
———————–
भोपाल में ऐसी स्थिति-
राजधानी भोपाल में कुछ बिजलीकर्मियों ने काम जारी रखा, जिससे उपभोक्ताओ ंकी शिकायतों का निराकरण हुआ। शिकायत निराकरण में देरी जरूर हुई। सोमवार को बिजली से जुड़ी शहर में 1000 से अधिक शिकायतें आई, अधिकांश का निराकरण हो गया। कोलार, मिसरोद व संबंधित क्षेत्रों में पूरी क्षमता के साथ कर्मचारी काम पर आए।
————————-
ये काम हुए प्रभावित-
– फॉल्ट होने पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में पांच घंटे से अधिक का समय लगा
– नए कनेक्शन से लेकर बिजली बिल जमा करने संबंधी काम नहीं हुए
– बिजली कनेक्शन काटने से लेकर लाइन रखरखाव का काम बंद रहा
– कार्यालय संबंधित विभिन्न प्रकार के काम सोमवार को नहीं किए गए
—————————————-
ये हैं प्रमुख मांगे-
1. 8 फीसदी डीए तुरंत दिया जाए
2. लंबित वेतनवृद्धि तुरंत दी जाए
3. न्यू पेंशन स्कीम में 10 को बढ़ाकर 14 फीसदी हो
4. संविदा कर्मियों का भी इंक्रीमेंट हो
5. आउटसोर्स कर्मियों को बोनस भुगतान हो
——————–

Hindi News / Bhopal / दीपावली के तीन दिन पहले बिजली में हडताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.