scriptबिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम | Electricity stations will be opened in every district of MP | Patrika News
भोपाल

बिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम

मध्यप्रदेश के बिजली थाना खोलने के लिए ऊर्जा विभाग ने विद्युत कंपनियों को लेटर लिखा है।

भोपालJan 04, 2021 / 01:08 pm

Pawan Tiwari

बिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम

बिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम

भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अब बिजली कंपनियों के पास खुद की पुलिस होगी। इसके लिए हर जिले में अलग से थाने खोले जाएंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों कंपनियों से क्षेत्रों में इन थानों की स्थापना के संबंध में थाने के लिए जमीन का आंकलन करने को कहा है। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में तीनों कंपनियों मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की विद्युत कंपनी को एक लेटर भी लिखा है।

निगरानी करेगी पुलिस
मध्यप्रदेश में अब बिजली कंपनियों के पास खुद की पुलिस होगी। हर जिले में बिजली थानों में पुलिसकर्मी तैनात होंगे और वो बिजली चोरी के मामलों में ही कार्रवाई करेंगे। मध्यप्रदेश की तीनों बिजली कंपनियां मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र लगातार इस बात की मांग कर रही थीं कि बिजली चोरी रोकने के लिए उनके पास अपनी अलग पुलिस होनी चाहिए। क्योंकि कई बार बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करने जाने पर बिजली कंपनियों को स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिल पाती है।
बिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम
हमले भी होते हैं
एमपी में खेतों में केबल (तार) चोरी के मामले भी सामने आते हैं। बिजली कंपनियों द्वारा बिजली थाने बनाए जाने की मांग की जा रही थी। कई बार बिजली कर्मचारियों पर हमले तक हो जाते हैं।
कैसा होगा स्टॉफ
बिजली थाने बनने पर हर थाने में 2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक का स्टाफ रखे जाने की संभावना है। इनमें 14 पुरुष और दो महिला आरक्षक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 30 जवानों को थाना कार्यालय में कार्य करने के लिए पदस्थ किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनियों के प्रदेश के हर जिले में बिजली थाने अलग से होंगे और बिजली थाने की पुलिस सिर्फ बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करेगी। ये ठीक आबकारी टीम की तरह होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yg5wu

Hindi News / Bhopal / बिजली चोरों पर होगी सख्ती: एमपी के हर जिले में खुलेगा बिजली थाना, ऐसे करेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो