Must See: मीटर रीडर नहीं कर सकेगा परेशान शुरू हुई नई व्यवस्था
जनपद पंचायतों को सोलर अपन अरमाओ लगाने गांवों का डीपीआर बनाकर जिला पंचायतों को एक माह मेंदेना होगा। यह भी बताना होगा कि इन पंचायतों में बिजली पहुंची है या नहीं। बिजली की समस्या है, तो क्या कारण हैं। सोलर लाइट, संयंत्र लगने से गांव के लोगों को क्या लाभ होगा। जिन गांवों में सोलर लाइट लगाया जाना है, आबादी 300 से 600 सी निर्धारित की गई है। गांवों के चयन में शर्त रखी गई है कि ये गांव जिला मुख्य मार्ग के नजदीक होना चाहिए।
Must See: बिजली चोरी नहीं पकड़ने पर इंजीनियरों की रोकी सैलरी
पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
सरकार पंचायतों को स्ट्रीट लाइट के जरिए बिजली.की खपत कम करने के साथ ही मामले में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। जिन ग्राम पंचयातों में.हैलोजन अथवा ज्यादा पावर खींचने वाले बल्व लगे हैं, वहां बिजली-की खपत कम करने एलईडी लगाने, पानी सप्लाई के लिए नल जल योजनाओं को जोड़ने को कहा है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार पंचायतों को अनुदान दे रही हैं। पंचायत, आंगनबाड़ी भवनों में भी सोलर लाइट लगाने के संबंध में जोर दे रहे हैं ।