भोपाल

विद्युत पेंशनर्स जुटे, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन, रैली निकाली

विद्युत पेंशनर्स जुटे, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन, रैली निकाली- अंबेडकर जयंती मैदान में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, मांग पूरी नहीं की तो जुलाई में फिर आंदोलन की चेतावनी

भोपालJun 13, 2023 / 10:53 pm

प्रवीण सावरकर

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को विद्युत पेंशनर्स ने तुलसी नगर स्थित अंबेडकर जयंती मैदान में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सांकेतिक रैली भी निकाली। यूनाइटेड फोरम फॉर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स,पेंशनर हित रक्षक संघ के एवं विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनर्स और कर्मचारियों ने भाग लिया।

भोपाल. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को विद्युत पेंशनर्स ने तुलसी नगर स्थित अंबेडकर जयंती मैदान में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सांकेतिक रैली भी निकाली।
यूनाइटेड फोरम फॉर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स,पेंशनर हित रक्षक संघ के एवं विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनर्स और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसमें मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को विघटित कर बनाई गई छह कंपनियों के पेंशनर के लिए विद्युत सुधार अधिनियम एवं नियमों में किए गए प्रावधानों का शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा पालन ना करने के कारण प्रदेश के 55000 विद्युत पेंशनर एवं 15000 विद्युत मंडल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lqjop
पूरी नहीं हो रही मांगे
विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप पेंशन का कोषालय से भुगतान, केंद्रीय तिथि एवं दर से महंगाई राहत भुगतान संबंधी पुरानी पद्धति की बहाली तथा अन्य सेवांत लाभों का समय पर भुगतान, निशुल्क हेल्थ स्कीम, वेतन एवं ग्रेड पे की विसंगतियों में सुधार, छठवें एवं सातवें वेतन आयोग का बकाया 32 एवं 27 माह के एरियर्स राशि का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसी मांगों को लेकर किए जा रहे लगातार पत्राचार, प्रदर्शन आंदोलनों के बावजूद सरकार की घोर उपेक्षा से त्रस्त पेंशनर्स के सामने आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
मांगे नहींं मानी तो फिर करेंगे आंदोलन
इस मौके पर आयोजित सभा को अनेक लोगों ने संबोधित किया। विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आर के. शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी, एल.एन. कैलासिया भोपाल के अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने आंदोलन सभा को संबोधित कर कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो आगामी जुलाई माह में सरकार के खिलाफ पुनः विशाल आंदोलन करेंगे ।

Hindi News / Bhopal / विद्युत पेंशनर्स जुटे, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन, रैली निकाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.