विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप पेंशन का कोषालय से भुगतान, केंद्रीय तिथि एवं दर से महंगाई राहत भुगतान संबंधी पुरानी पद्धति की बहाली तथा अन्य सेवांत लाभों का समय पर भुगतान, निशुल्क हेल्थ स्कीम, वेतन एवं ग्रेड पे की विसंगतियों में सुधार, छठवें एवं सातवें वेतन आयोग का बकाया 32 एवं 27 माह के एरियर्स राशि का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसी मांगों को लेकर किए जा रहे लगातार पत्राचार, प्रदर्शन आंदोलनों के बावजूद सरकार की घोर उपेक्षा से त्रस्त पेंशनर्स के सामने आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
इस मौके पर आयोजित सभा को अनेक लोगों ने संबोधित किया। विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आर के. शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी, एल.एन. कैलासिया भोपाल के अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने आंदोलन सभा को संबोधित कर कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो आगामी जुलाई माह में सरकार के खिलाफ पुनः विशाल आंदोलन करेंगे ।