भोपाल

MP के इस शहर में नहीं जाएगी लाइट, गिलहरी, वुल्फ, डॉग का दिखेगा दम, जानें बिजली से इनका कनेक्शन

Electricity: बिजली प्लांट से घर तक बिजली पहुंचाने का काम करते हैं गिलहरी, भेड़िया, हिरण, कुत्ता और खरगोश, इन जानवरों का बिजली से कनेक्शन सुनकर हो जाएंगे हैरान…

भोपालNov 20, 2024 / 12:08 pm

Sanjana Kumar

Electricity Connection with Animals: राजधानी की बिजली लाइनों के वुल्फ, गिलहरी, खरगोश, डॉग, रेबिट और रैकून कंडक्टर बदले जाएंगे। कंपनी ने शहर में बड़े स्तर पर कंडक्टर का बदलाव करना तय किया है। टूटेफू टे कंडक्टर को नए सिरे से स्थापित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ता को बेहतर बिजली मिल सके। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि राजधानी में हर दिन बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
बिजली कंडक्टरों के नाम जानवरों के नाम पर रखने की प्रथा का मुख्य कारण उनके आकार, क्षमता और उपयोग के आधार पर उन्हें वर्गीकृत करना और पहचानना है। यह नामकरण प्रणाली उपयोगकर्ताओं के लिए आसान और यादगार होती है।

जानवरों के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक प्रणाली का हिस्सा

जानवरों के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक प्रणाली का हिस्सा है। इससे दुनिया भर में इंजीनियरों और तकनीशियनों के लिए इन्हें समझना आसान हो जाता है। कंडक्टर के आकार और उसके भौतिक गुणों की तुलना जानवरों के साथ की जाती है। जैसे रैबिट हल्के कंडक्टर को दर्शाता है, जबकि बियर या मूस जैसे नाम मजबूत और भारी कंडक्टर को दर्शाते हैं।

प्लांट से घर तक बिजली पहुंचाते हैं कंडक्टर

बिजली लाइन में उपयोग होने वाले कंडक्टर बिजली को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले प्राथमिक माध्यम हैं। ये आमतौर पर ऐसे पदार्थ होते हैं जो, विद्युत धारा को कुशलता से प्रवाहित कर सकते हैं।

Electricity news

ये भी पढ़ें: शादियों में चमका भोपाली बटुआ, रेखा, दीपिका पादुकोण, आलिया को भाया, रोचक है इसका इतिहास

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 पर केस दर्ज, थाना प्रभारी को भी हटाया

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP के इस शहर में नहीं जाएगी लाइट, गिलहरी, वुल्फ, डॉग का दिखेगा दम, जानें बिजली से इनका कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.