पढ़ें ये खास खबर- बुजुर्गों के लिए बेहद खास हैं इम्यूमिटी बढ़ाने के ये खास उपाय, डायट में शामिल करें ये फूड्स
जारी हुए ये निर्देश
जारी निर्देश के बाद अब आगामी बिल में लोगों को कटोती मिलेगी। इससे छोटे-बड़े उद्योग, कमर्शियल गतिविधि वाले स्थान पर अप्रैल से जून महीनें तक के बिजली बिलों पर फिक्स चार्ज नहीं लिया जाएगा। ये राशि अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक किस्तों में बिना ब्याज के भी जमा की जा सकेगी। इससे 12 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। फिक्स चार्ज वाली राशि 700 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : शायराना अंदाज़ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की ऐंट्री, कहा- विपक्ष में रहकर निभाएंगे ये भूमिका
उपभोक्ता को मिली विशेष राहत
-अप्रैल में जिन उपभोक्ता के 100 रुपए बिल आये थे, उनके मई, जून, जुलाई में 100 से 400 रुपए तक बिल आने पर 100 रुपए प्रतिमाह भुगतान लिया जा सकेगा।
-अप्रैल में जिन उपभोक्ता के 100 रुपए से अधिक और 400 रुपए से कम बिल आये थे, उनके मई, जून, जुलाई में 400 रुपए से अधिक बिल आने पर सिर्फ 50 प्रतिशत राशि भुगतान करना होगा।
-अप्रैल में जिन सम्बल हितग्राहियों के 100 रुपए बिल आये थे, उनके मई, जून, जुलाई में 100 तक बिल आने पर 50 रुपए प्रतिमाह भुगतान ही करना होगा।
-उपभोक्ता अगर अप्रैल-मई के बिलों का भुगतान के समय पर करते हैं तो उन्हें 1 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो घरेलू के लिए अधिकतम 10000 रुपए और उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए एक लाख तक होगी।