भोपाल

Electricity bill मंत्री के सवाल के बाद मीटर रीडर बर्खास्त, प्रबंधक को नोटिस

Electricity bill भोपाल. ऊर्जा मंत्री प्रद्धुम्रसिंह तोमर ने बंगरसिया घरेलू फ ीडर के अमझरा गांव में जिन गलत बिलों पर बिजली कंपनी के अफसरों से सवाल किया था, उनसे जुड़े मीटर रीडर, लाइन हेल्पर समेत प्रबंधकों पर कार्रवाई की है।

भोपालMar 09, 2022 / 07:47 pm

देवेंद्र शर्मा

Electricity bill, false billing, energy minister pradhumn sing tomar

Electricity bill
भोपाल. ऊर्जा मंत्री प्रद्धुम्रसिंह तोमर ने बंगरसिया घरेलू फ ीडर के अमझरा गांव में जिन गलत बिलों पर बिजली कंपनी के अफसरों से सवाल किया था, उनसे जुड़े मीटर रीडर, लाइन हेल्पर समेत प्रबंधकों पर कार्रवाई की है। यहां कार्यरत मीटर रीडर सोनू सिंह राजपूत की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। क्षेत्रीय लाईन हेल्पर शिव नारायण राव को निलंबित कर दिया गया। तत्कालीन व वर्तमान प्रबंधकों को नोटिस जारी किए हैं। कंपनी के भोपाल वृत्त में शामिल अमझरा गांव में उपभोक्ताओं की विद्युत शिकायतों के प्राप्त होने पर यहां शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यहां टोला नट बस्ती का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 50 विद्युत कनेक्शन पाए गए। बस्ती के प्रत्येक परिसर में स्थापित कनेक्शन की जांच की गई एवं पाया गया कि आर3 गलत दर्ज होने के कारण 08 उपभोक्ताओं व 04 नए कनेक्शन के उपभोक्ताओं को एक ही परिसर के दो देयक दिए जा रहे हैं। एक उपभोक्ता की गलत बिलिंग को समाप्त करते हुए वास्तविक देयक जारी किया गया, दो परिसरों में अवैध विद्युत उपयोग करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर नियमित करने की कार्रवाई की गई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं।
——————————————-
Electricity bill रिवेयरा टाउन के सामने व पंचशील नगर क्षेत्र में सीवेज लाईने कनेक्शन जारी
भोपाल. निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने रिवेयरा टाउन के सामने व पंचशील नगर में सीवेज लाईन बिछाने, कनेक्टिविटी व सीवेज कनेक्शन जोडऩे के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां निरीक्षण करते हुए रेस्टोरेशन संबंधी काम को भी देखा। चौधरी ने सीवेज लाईनों की कनेक्टिविटी व सीवेज कनेक्शन जोडऩे की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा। चौधरी ने कहा, सीवेज लाईन बिछाने व कनेक्शन जोडऩे के बाद रेस्टोरेशन का काम मानक स्तर के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जाए, ताकि सड़क पर कोई परेशान न हो।
—————————————–

Hindi News / Bhopal / Electricity bill मंत्री के सवाल के बाद मीटर रीडर बर्खास्त, प्रबंधक को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.