भोपाल.मीटर रीडिंग में गड़बड़ी रूक नहीं रही। दानिशकुंज में रहने वाले उपभोक्ता अनिल पौराणिक को मीटर में दर्ज यूनिट से 430 यूनिट ज्यादा का बिल थमा दिया। उपभोक्ता ने बिल में सुधार भी कराया, लेकिन सुधार नहीं हो पाया। स्थिति ये हैं कि अक्टूबर में 37 हजार 773 यूनिट मौजूदा व 36900 पूर्व रीडिंग दर्ज […]
भोपाल.
मीटर रीडिंग में गड़बड़ी रूक नहीं रही। दानिशकुंज में रहने वाले उपभोक्ता अनिल पौराणिक को मीटर में दर्ज यूनिट से 430 यूनिट ज्यादा का बिल थमा दिया। उपभोक्ता ने बिल में सुधार भी कराया, लेकिन सुधार नहीं हो पाया। स्थिति ये हैं कि अक्टूबर में 37 हजार 773 यूनिट मौजूदा व 36900 पूर्व रीडिंग दर्ज कर 873 यूनिट का बिल बनाया गया। उपभोक्ता को इसे दुरूस्त कराने कंपनी कार्यालय पहुंचना पड़ा। यहां से नवंबर में फिर से पूर्व रीडिंग में अक्टूबर 36900 यूनिट व मौजूदा 37280 यूनिट से 380 यूनिट का बिल बना दिया। यानि अक्टूबर में यूनिट ज्यादा थी, जबकि नवंबर में कम यूनिट का बिल बनाया जा रहा। उपभोक्ता को बिल कम कराने हर माह बिजली कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है।
Hindi News / Bhopal / गड़बड़ मीटर रीडिंग…430 यूनिट बढ़ाकर बना दिया बिल