मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आगे बताया कि 18 हजार सात मतदान केंद्र हैं। इस बार कई मतदान केंद्र के बाहर भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बुजुर्ग मतदाता, गर्भवती, विकलांग मतदाताओं के लिए वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है। साथ ही 100 मीटर के दायरे में प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़ें- Indore Loksabha Election 2024 : क्या हो अगर NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिल जाएं, क्या फिर होंगे चुनाव ? जानें नियम
प्रदेश का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र इंदौर, सबसे छोटा उज्जैन
अनुपम राजन के अनुसार, वोटरों के मामले में इंदौर सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। यहां 25 लाख 26 हजार 803 वोटर हैं। सबसे छोटा उज्जैन लोकसभा क्षेत्र है, जहां 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता हैं। 2019 में मध्य प्रदेश का वोटिंग फीसदी 71.16 पर रहा था।किस चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ
पहला चरण – 67.75 प्रतिशत दूसरा चरण – 58.59 तीसरा चरण – 66.75 औसत – 64.76 यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला भोज कालीन सिक्का, गर्भगृह के सामने तहखाना मिलने का दावा और बढ़ सकती है सर्वे की सीमा 2019 में तीन चरणों में 69.74 फीसदी मतदान हुआ था। पिछले बार के मुकाबले इस बार अबतक 5 फीसदी कम मतदान हुआ है।