scriptचौथे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सबसे बड़ी चुनौती है ये सीट, जानें मतदान पर अहम अपडेट, VIDEO | Election Commission's press conference before the fourth phase of voting, this seat is the biggest challenge, know important updates on voting, V | Patrika News
भोपाल

चौथे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सबसे बड़ी चुनौती है ये सीट, जानें मतदान पर अहम अपडेट, VIDEO

MP Chief Electoral Officer press conference : मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के दफ्तर में मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने रविवार को लोकसभा चुनाव के 4 चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। अबतक 296 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है।

भोपालMay 12, 2024 / 02:43 pm

Faiz

election commission pc
मध्य प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने राजधानी भोपाल में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अचार संहिता लगने के बाद से अब तक एसएसटी समेत अन्य कार्रवाई के दौरान 296.44 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है। इसमें 23.04 करोड़ रूपए कैश, 46.89 करोड़ की अवैध शराब, 15.15 करोड़ का सोना, 36. 64 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अन्य सामग्रियां भी है, जिनकी कीमत 174.72 करोड़ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार इंदौर में सबसे कम मतदान हुआ था। इस बार यहीं बड़ी चुनौती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आगे बताया कि 18 हजार सात मतदान केंद्र हैं। इस बार कई मतदान केंद्र के बाहर भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बुजुर्ग मतदाता, गर्भवती, विकलांग मतदाताओं के लिए वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है। साथ ही 100 मीटर के दायरे में प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/indore-news/indore-loksabha-election-2024-what-if-nota-gets-maximum-votes-will-elections-be-held-again-know-rules-18686865" target="_blank" rel="noopener">Indore Loksabha Election 2024 : क्या हो अगर NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिल जाएं, क्या फिर होंगे चुनाव ? जानें नियम

प्रदेश का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र इंदौर, सबसे छोटा उज्जैन

अनुपम राजन के अनुसार, वोटरों के मामले में href="https://www.patrika.com/indore-news/" target="_blank" rel="noopener">इंदौर सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। यहां 25 लाख 26 हजार 803 वोटर हैं। सबसे छोटा उज्जैन लोकसभा क्षेत्र है, जहां 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता हैं। 2019 में मध्य प्रदेश का वोटिंग फीसदी 71.16 पर रहा था।

किस चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ

पहला चरण – 67.75 प्रतिशत

दूसरा चरण – 58.59

तीसरा चरण – 66.75

औसत – 64.76

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला भोज कालीन सिक्का, गर्भगृह के सामने तहखाना मिलने का दावा और बढ़ सकती है सर्वे की सीमा
2019 में तीन चरणों में 69.74 फीसदी मतदान हुआ था। पिछले बार के मुकाबले इस बार अबतक 5 फीसदी कम मतदान हुआ है।

2019 में किस लोकसभा सीट में कितने फीसदी मतदान हुआ

  • देवास : 79.48
  • उज्जैन : 75.35
  • मंदसौर : 77.82
  • रतलाम : 75.51
  • धार : 75.22
  • इंदौर : 69.24
  • खरगोन : 77.71
  • खंडवा : 76.84

Hindi News / Bhopal / चौथे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सबसे बड़ी चुनौती है ये सीट, जानें मतदान पर अहम अपडेट, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो