scriptElection Commission Press Confrence : लोकसभा के तीसरे चरण में 9 सीटों के 19 जिलों में होगा मतदान, जानें बड़ा अपडेट | Election Commission of mp press confrence by election commissioner anupam rajan for 7 may third phase voting in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

Election Commission Press Confrence : लोकसभा के तीसरे चरण में 9 सीटों के 19 जिलों में होगा मतदान, जानें बड़ा अपडेट

Election Commision Press Confrence : मध्य प्रदेश चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए 19 जिलों में मतदान होंगे। इस दौरान 20 हजार 456 पोलिंग बूथों पर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे।

भोपालMay 06, 2024 / 03:29 pm

Faiz

election commision pc
मध्य प्रदेश में 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कल तीसरे चरण में आने वाली 9 लोकसभा सीटों के लिए मध्य प्रदेश के 19 जिलों में मतदान होने हैं। ऐसे में मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। प्रदेश के अदिकतर इलाकों में पड़ रही तेज गर्मी को मद्देनजर रखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया है।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा करते हुए अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इसमें 85 साल प्लस के 88 हजार और 100 साल के ऊपर 1 हजार 804 मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें- IAF Corporal Vikky Pahade : 15 दिन पहले बहन की शादी में आए थे विक्की पहाड़े, बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाने किया था वादा, अब घर आया पार्थिव देह

जारी हुई सूचना

election commision pc
election commision pc
इन लोकसभा सीटों पर 20 हजार 456 पोलिंग बूथ पर मंगलवार को मतदान होंगे। 2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है। 75 मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। इनमें 5 हजार 744 मतदान केंद्र संवेदनशील है। 299 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ ही 36 SST तैनात रहेगी।

यहां देखें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यही नहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे ये भी बताया कि अब तक 280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। ग्वालियर चंबल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकांश केंद्रों पर खासकर भिंड और मुरैना में कैमरों के जरिए वेबकास्टिंग की जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / Election Commission Press Confrence : लोकसभा के तीसरे चरण में 9 सीटों के 19 जिलों में होगा मतदान, जानें बड़ा अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो