पढ़ें ये खास खबर- Patrika Positive : ईदी में मिली आत्मनिर्भरता, लॉकडाउन ने दिया अवसर, बाजार खुले होते तो नहीं चमकती इनकी किस्मत
जुमा के दिन ईद मनाने का ऐलान
इससे एक दिन पहले बैठक में भी चांद की तस्दीक की गई थी, जिसमें देशभर में कहीं ईद का चांद दिखाई देने की तस्दीक नहीं हुई थी। उस दौरान काजी-ए-शहर ने ऐलान किया था कि, गुरुवार को रमजान माह की 30वां रोजा होगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि, ईद-उल-फितर इंशालल्लाह 14 मई 2021 यानी जुमा (शुक्रवार) के दिन मनाई जाएगी।
पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में इन जिलों को छोड़कर 17 मई के बाद भी नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने दिए संकेत
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पढ़ें ईद की नमाज़
वहीं, इससे पहले मसाजिद कमिटी की ओर से शहरवासियों से ये अपील की गई कि, कोरोना संक्रमण के चलते मौजूदा हालात को देखते हुए हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मुख्य नमाज मस्जिद में रहने वाले लोग वहीं अदा करें। बाकी लोग अपने-अपने घरों पर नमाज अदा करें। साथ ही, ईद की नमाज मस्जिदों में सुबह 6:15 मिनट पर कोरोना गाइडलाइन के तहत अदा करनी होगी। बाकी लोग अपने घरों पर रहकर ही अदा करें।
पढ़ें ये खास खबर- पूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा
नमाज के दौरान इस बात का रखें ध्यान
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि, ईद की नमाज के लिये घर पर ही चंद लोगों के साथ 2 रकात नमाज़ पढ़ी जा सकती है। नमाज अदायगी के बाद इंसानियत के लिए दुआ जरूर करें। महामारी के खात्मे की फरियाद करें, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, मास्क का उपयोग करें, एक दूसरे से गले मिलने और हाथ मिलाने से बचें।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में