भोपाल

एमपी को बड़ी सौगात, भोपाल बनेगा वंदेभारत का हब, शुरु हो गई कवायद

vande bharat bhopal यहां कई नई ट्रेनें चालू हों चुकी हैं। अब मध्यप्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है।

भोपालJan 10, 2025 / 06:16 pm

deepak deewan

vande bharat bhopal

देश की आधुनिकतम ट्रेन वंदेभारत Vande Bharat एक्सप्रेस के मामले में एमपी लकी स्टेट कहा जाता है। दो साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद से यहां कई नई ट्रेनें चालू हों चुकी हैं। अब मध्यप्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में वंदेभारत Vande Bharat एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब बनाया जा रहा है। इसका निर्माण निशातपुरा कोच फैक्ट्री परिसर में होगा। करोड़ों का यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा जिससे कई युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। वंदेभारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस और ओवर हॉलिंग हब निर्माण की प्रक्रिया प्रांरभ भी हो गई है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भोपाल में ही होने से इटारसी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। वंदेभारत Vande Bharat सहित सभी ट्रेनों में तुरंत सुधार किया जा सकेगा। ट्रेनों में सुधार के लिए इटारसी तक का आने जाने का समय भी बचेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी, नियमानुसार वेतन पुनरीक्षण नहीं कर रही सरकार

सीनियर डीसीएम सौरभ क​टारिया बताते हैं कि रेलवे की पीएम गति शक्ति यूनिट इस मेंटेनेंस हब का निर्माण करेगी। पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बता दें कि भोपाल में ट्रेनों का मेंटेनेंस हब बनाने का प्रोजेक्ट कई साल पूर्व से प्रस्तावित है। इसके लिए जमीन नहीं मिलने और तकनीकी कारणों से प्रोजेक्ट अटका रहा। यह मेंटेनेंस हब पहले संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के पास बनाया जा रहा था। अब निशातपुरा कोच फैक्ट्री परिसर में हब बनाने का निर्णय लिया गया है। वंदेभारत Vande Bharat एक्सप्रेस मेंटेनेंस हब करीब डेढ़ साल में बन जाएगा।
250 करोड़ का प्रोजेक्ट
वंदे भारत Vande Bharat एक्सप्रेस सहित अन्य प्रीमियम ट्रेनों का यहां मेंटेनेंस किया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट 250 करोड़ रुपए का है जिसका काम तीन चरणों में होगा। ट्रेनों के मेंटेनेंस के चार पिट लाइनें बनाई जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी को बड़ी सौगात, भोपाल बनेगा वंदेभारत का हब, शुरु हो गई कवायद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.