पढ़ें ये खास खबर- Coronavirus Prevention : कोरोना से बचाएंगे आयुर्वेद और होम्योपैथी, तेजी से मजबूत होगा इम्यून सिस्टम
लोगों में बना डर
खासतोर पर बाहर से लाई गई खाद्य सामग्रियों को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। कई लोगों ने तो कोरोना काल के कारण फल-सब्जियों का सेवन करने से भी परहेज कर लिया है, तो कई लोग इसे लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं। बरती गई सतर्कता कितनी कारगर है, ये भी जान लेते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में हुआ बेटी का जन्म तो परिवार ने बताया यादगार, संक्रमण न लगे इसलिए सैनिटाइजर से किया तुलादान
इस वजह को भी नहीं किया जा सकता नजरअंदाज
वैसे तो अब तक दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने ये दावा किया है कि, दैनिक जरूरत की चीजों से कोरोना का खतरा नहीं है। हमें इन चीजों का इस्तेमाल बिना किसी डर के किया जाना चाहिए। हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि, अगर फल, दूध या सब्जी जैसी जरूरी चीजें बेचने वाला ही कोरोना से संक्रमित हो, तो उसके द्वारा दिए गए सामान के माध्यम से कोरोना का वायरस आपके घर तक आ सकता है। संभव है कि, वो अपने घर में संक्रमण फैलने का कारण बन जाए। ऐसे में अगर आप बाहर से खरीदी गई फल-सब्जियों की सफाई का ध्यान रखें, तो इस खतरे से खुद को बचाए रख सकते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : कोरोना काल में अनोखा मास्क बनाकर कर रही हैं लोगों को दान, हिमालय के शिखर पर लहरा चुकी हैं तिरंगा
आइये जानते हैं कुछ खास किचन टिप्स जो आपको संक्रमण से बचाने में काम आएंगे
इस तरह करें सफाई
पढ़ें ये खास खबर- 60 साल के हेड कॉन्सटेबल ने पैदल 16 दिन में तय किया 500 किमी का सफर, सिर्फ दो दिन ही मिला खाना
इस बात का रखें खास ध्यान
कई लोग वायरस की शंका दूर करने के लिए क्लोरीन, डिसइंफेक्टेंट, एल्कोहल जैसे केमिकल्स का प्रयोग कर सब्जियों को धो देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग साबुन या डिटर्जेंट वाले पानी से सब्जियों को धोते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। ये चीजें आपके स्वास्थ के लिए घातक हो सकती हैं और गंभीर बीमारी का रूप ले सकती हैं।