हड़ताल पर मंत्री का सीधा जवाब
नर्मदापुरम में कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के कार्यक्रम में पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से जब निजी स्कूल संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल के बारे में पूछा गया तो मंत्री ने इसकी कड़ी निंदा की। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने साफ साफ लफ्जों में कहा है कि अगर
निजी स्कूल संचालक हड़ताल करते हैं तो परिणाम ठीक नहीं होंगे और वो इस बात का ध्यान रखें। इस दौरान मंत्री ने एक बार फिर दोहराया की अगर किसी भी प्राइवेट स्कूल के खिलाफ फीस संबंधी शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कितनी बढ़ा सकते हैं फीस
मध्य प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों द्वारा बढ़ाई गई फीस पर पहली बार स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि साल में एक बार 10% से ज्यादा कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है। अगर किसी भी प्रकार की शिकायत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मिलती है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जहां निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को वापस किया जा रहा है। गलत तरीके से जिन भी स्कूलों ने फीस बढ़ाई है उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा।