इसलिए आ रही मंदी
बाजार के जानकारों का कहना है कि देश में मूंगफली का प्रमुख उत्पादन गुजरात में होता है। वहां मूंगफली का उत्पादन ज्यादा हुआ है। इसलिए उत्पादक क्षेत्र में दाने के भाव काफी नीचे बोले जा रहे हैं। ऑयल मिलों को सस्ते दाने मिलने से तेल के भाव भी नीचे आए है। जानकारों का कहना है कि सींगदाना तेल की खपत देश में हो रही है। बाहर नहीं भेजा जा रहा। हालांकि उठाव भी कमजोर है। प्रमुख खपत वाला सोयाबीन तेल की मांग कमजोर बताई जा रही है।क्या कहते हैं थोक कारोबारी
नमकीन-मिठाई कारोबारी प्रेमनारायण यादव ‘कूंदन’ का कहना है कि उन्होंने नवरात्रि पर जो दाना उन्होंने थोक बाजार से 9000/9200 रुपए खरीदा था जो अब 6500/7000 रुपए ङ्क्षक्वटल खरीद रहे हैं। तेल ब्रोकर रमाकांत तिवारी बताते हैं सींगदाना सहित सभी खाद्य तेलों में उठाव कमजोर है। थोक तेल व्यापारी देवानंद सचदेवा का कहना है कि मूंगफली तेल सहित दूसरे खाद्य तेलों में मंदी आई है। सोयाबीन एवं मूंगफली तेल में 10 से 12 रुपए किलो का अंतर थोक बाजार में रह गया है, जो तेज भाव में 40 से 45 रुपए तक अंतर आता था। हालांकि खुदरा बाजार में खाद्य तेलों में ज्यादा मंदी नहीं है।
ये भी पढ़ें: सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति को पसंद आ गई चांदी की ट्रेन, मराठी, नेपाली व्यंजनों का लिया स्वाद ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: डेटा सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा, जानें साइबर ठगी के शिकार क्यों हो रहे लोग