प्रदेश के सभी बाजारों में तेलों के दाम में करीब 15—20 दिनों में ही 30 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है. विशेष तौर पर रिफाइंड और सूरजमुखी के दामों में जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई है. ब्रांडेड तैल की तरह ही स्थानीय किस्मों पर इसका असर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें – अब आया मधु कोला और जम्बू कोला, गला तर करने के साथ युवाओं की ताकत भी बढ़ाएगा
प्रदेश की राजधानी भोपाल और तेलों की प्रमुख मंडी इंदौर में जहां प्रमुख ब्रांड 150 रुपए प्रति लीटर के भाव में बिक रहे हैं वहीं लोकल ब्रांड भी 25 से 28 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. व्यापारियों के अनुसार खाद्य तेलों की कीमतों में जबर्दस्त वृद्धि के कारण ग्राहकों को समझाना कठिन हो गया है. लोकल तेलों में भाव में न्यूनतम 25 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है. महज 15 दिनों में इतनी वृद्धि उपभोक्ताओं को जरा भी नहीं रास नहीं आ रही है. दामों में वृद्धि का असर सरसों तेल पर भी पडा है. सरसों तेल हालांकि करीब 5 रुपए प्रति लीटर ही महंगे हुए हैं.