बता दें कि ईडी की टीम पहली बार सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित निवास और दफ्तर पर पहुंची। यहां दर्जनभर अधिकारी मेटल डिटेक्टर समेत कई आधुनिक उपकरण के साथ सर्चिंग कर रहे हैं। याद हो कि लोकायुक्त टीम को इसी दफ्तर से ढाई क्विंटल चांदी बरामद हुई थी। सौरभ ने टाइल्स के अंदर चांदी छिपाकर रखी थी, इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के अफसर मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंचे है।
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर एमपी में शौक की लहर, सीएम मोहन, जीतू पटवारी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख
सौरभ के पास से मिला अकूत धन का अंबार
दरअसल, लोकायुक्त टीम ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था। जहां से 235 किलो चांदी और 2.95 करोड़ रुपए कैश मिले थे। वहीं 19 दिसंबर की देर रात मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश आईटी की टीम ने बरामद किया था। घर के सामान, आभूषण और नगद जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 86 लाख रुपए आंकी गई है।सहयोगी के ठिकाने से भी मिले करोड़ों
वहीं, आरोपी के कार्यालय जहां उनका सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है, वहां से चांदी और नगद, कुल 4 करोड़ 12 लाख की संपत्ति बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे। सौरभ शर्मा को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उन्होंने सिर्फ 10-12 साल की नौकरी की। इसके बाद परिवहन विभाग से वीआरएस ले लिया था।आयकर विभाग को मिली डायरी
आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ सौरभ की डायरी लगी, जिससे और भी कई बड़े खुलासे हुए हैं। डायरी की मानें तो परिवहन विभाग में हर साल 100 करोड़ का काला हिसाब होता था। प्रदेश के 52 आरटीओ और बड़े अफसरों के नाम, नंबर, पता के साथ उन्हें हर महीने पहुंचने वाली रकम भी इसी लिखी है। उगाही की काली कमाई का पैसा ऊपर तक पहुंचाने का अनुमान है। सौरभ के सहयोगी चेतन का 150 पन्ने में बयान दर्ज हुआ। चेतन ने अफसरों के साथ कई बड़े नेताओं से सौरभ के गठजोड़ का भी खुलासा किया है। यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, एमपी के कार्यक्रम कैंसिल