फर्म और निवास स्थान पर मारा छापा
बता दें कि बीसी जैन का नाम प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से जुड़ा है। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह
भोपाल की अरेरा कॉलोनी में स्थित बीसी जैन की चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म BCP जैन एंड CO. के कार्यालय और निवास स्थान पर छापा मारी की है।
वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद लिया एक्शन
ED ने यह एक्शन वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बीसी जैन के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर की है। ED अधिकारियों की टीम सुबह 6 बजे बीसी जैन के घर और अन्य ठिकानों पर पहुंच गई थी। बीसी जैन के इन ठिकानों पर सुबह से ही दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।
कई खुलासे होने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक बीसी जैन पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और कारोबारों के माध्यम से काले धन को सफेद किया है। ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन गंभीर आरोपों के चलते कुछ गिरफ्तारियों की आशंका जरूर लग रही है।
महत्वपूर्ण मानी जा रही ED की कार्रवाई
बीसी जैन की फर्म कई प्रमुख उद्योगपतियों और व्यवसायियों के वित्तीय मामलों का प्रबंधन करती है। बीसी जैन मध्य प्रदेश के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट में से एक हैं और उनकी फर्म BCP जैन एंड CO. बड़े कारोबारियों और उद्योगपतियों के लिए वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। बीसी जैन की फर्म द्वारा प्रबंधित किए जाने वाले मामलों में बड़े वित्तीय लेनदेन और उद्योगों से जुड़ी फाइलें शामिल हैं। ऐसे में छापामारी की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।