भोपाल

मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके : जबलपुर, पचमढ़ी और उमरिया में रिक्टर स्केल पर नापी गई ये तीव्रता

एमपी में 10 दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 24 मार्च को ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

भोपालApr 02, 2023 / 12:40 pm

Faiz

मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके : जबलपुर, पचमढ़ी और उमरिया में रिक्टर स्केल पर नापी गई ये तीव्रता

मध्य प्रदेश के कई जिलों में रविवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का खासा प्रभाव पचमढ़ी में दिखाई दिया, जबकि मध्य प्रदेश के तीन जिलों में इसका प्रभाव देखा गया।

नेशनल सिस्मोलॉजी के अनुसार, मध्य प्रदोश के तीन जिलों में 3.6 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके उमरिया और जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी महसूस किए गए। हालांकि, खबर लिखे जाने प्रभावित जिलों में कहीं से भी अभी तक किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में बीतें 10 दिनों के भीतर ही दूसरी बार भूकंप के झटके मेहसूस किये गए हैं। इससे पहले सूबे के ग्वालियर में भूकंप का झटके मेहसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई थी।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल


जमीन से 23 कि.मी था भूकंप का केंद्र

https://twitter.com/ndmaindia?ref_src=twsrc%5Etfw

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार को भूकंप के झटके सुबह 11 बजकर 36 सेकेंड पर आया था इसका केंद्र पचमढ़ी से 218 किमी उत्तर-पूर्व में था। ये केंद्र जमीन के अंदर 23 किमी की गहराई पर था।

 

यह भी पढ़ें- अजब गजब : कार में बेठकर दिल्ली से आ रहा था कुत्ता, रास्ते में हुआ गायब, 48 घंटे से ढूंढ रही पूरे शहर की पुलिस


3.6 तीव्रती में कितना हो सकता है नुकसान

भू विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है और इससे कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं रहती, हां खिड़कियों के कांच आदि जरूर टूट सकते हैं और दीवारों से फ्रेम गिर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके : जबलपुर, पचमढ़ी और उमरिया में रिक्टर स्केल पर नापी गई ये तीव्रता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.