मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर धरती हिलने का अहसास हुआ, जो करीब 8 से 10 सेंकड तक जारी रहा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई है, जिसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था। आपको बता दें कि, भूकंप के झटके प्रदेश के डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस किये गए हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, SP बोले- ‘उसपर लड़की भगाने का आरोप, पर…’
यह भी पढ़ें- गांधी प्राणी उद्यान में आए नन्हे मेहमान : बब्बर शेरनी एक साथ 3 शावकों को दिया जन्म
जबलपुर से 35 कि.मी दूर था भूकंप का केंद्र
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे और जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर था। बताया गया कि, जबलपुर के डिंडोरी में 8.43 मिनट 50 सेकंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में SDRF को अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दो दिन से लापता युवक की दूसरे शहर में रेलवे ट्रेक पर मिली लाश, टुकड़े बटोरते बटोरते थकी पुलिस
यह भी पढ़ें- सावधान ! सोफे पर पसरकर मोबाइल, लैपटॉप का इस्तेमाल कर देगा आपको बीमार
भूकंप के चलते स्कूल की छुट्टी
भूकंप के झटकों के बाद जबलपुर के सेंट गैबरियल स्कूल रांझी मैं हुई दहशत। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बाहर ग्राउंड में पहुंचाया। अभिभावक संदीप शर्मा के अनुसार, बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे, उसी दौरान स्कूल की छुट्टी कर दी गई।