भोपाल

एमपी में 1 जनवरी से लगेंगे ई-ऑफिस, पूर्णत: बंद होंगी मैनुअल फाइलें, सरकार का बड़ा फैसला

manual files मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से ई-ऑफिस संचालित होंगे, मैनुअल फाइलें पूर्णत: बंद कर दी जाएंगी

भोपालNov 10, 2024 / 03:46 pm

deepak deewan

manual files

मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से मैनुअल फाइलें पूर्णत: बंद कर दी जाएंगी। राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शत प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की बात कही है। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने डिजिटल कार्य प्रणाली में 100 प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विभाग के सचिव रघुराज राजेंद्रन ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली में अब मंत्री स्तर तक सभी फाइलें और दस्तावेज डिजिटल प्रारूप में संचालित होंगे। इससे कार्यप्रणाली में न केवल पारदर्शिता और गति आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित होगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2025 से मंत्रालय में मैनुअल फाइलों का प्रयोग पूरी तरह बंद कर दिए जाने का निर्णय लिया है। यहां ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाएगी। ई-ऑफिस प्रणाली से फाइलों की डिजिटल रूप में निगरानी की जाएगी। इस प्रणाली के लागू होने से मंत्रालय स्तर पर फाइलों का संचालन अधिक सुगम और तेज़ होगा। काम अटकानेवाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की शिकायत की हुई जांच, सामने आया बड़ा अपडेट

एमपी के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने यह पहल की है। फाइलें बंद हो जाने से कागज की खपत में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही यह पहल राज्य में आधुनिक प्रशासनिक बदलाव लाने में भी सहायक सिद्ध होगी। इससे प्रदेश में कागज के उपयोग में भारी कमी आएगी।
एमपी में ई-ऑफिस प्रणाली को तीन चरणों में लागू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पहले चरण में 1 जनवरी से मंत्रालय स्तर पर फाइलें बंद होंगी। मंत्रालय के सभी ऑफिस, ई ऑफिस के रूप में ही संचालित होंगे। दूसरे चरण में राज्य सरकार के सभी संचालनालयों में और तीसरे चरण में प्रदेशभर के जिलों में इसे अपनाया जाएगा।
नई प्रणाली में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस के लिए बाकायदा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। सरकारी अमले को प्रशिक्षण की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1 जनवरी से लगेंगे ई-ऑफिस, पूर्णत: बंद होंगी मैनुअल फाइलें, सरकार का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.